Entrepreneurial Dialogue Marks 32nd Foundation Day of Laghu Udyog Bharati उद्यमी संवाद : नई तकनीकों के साथ उद्योगों का करें आधुनिकीकरण, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsEntrepreneurial Dialogue Marks 32nd Foundation Day of Laghu Udyog Bharati

उद्यमी संवाद : नई तकनीकों के साथ उद्योगों का करें आधुनिकीकरण

Aligarh News - फोटो... - लघु उद्योग भारती के 32वें स्थापना दिवस पर हुआ उद्यमी संवाद - नवीन

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 2 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
उद्यमी संवाद : नई तकनीकों के साथ उद्योगों का करें आधुनिकीकरण

लघु उद्योग भारती ने गुरुवार को मैरिस रोड स्थित होटल में 32वें स्थापना दिवस पर उद्यमी संवाद का आयोजन किया। उद्यमियों ने उद्योग संचालन की बारीकियों से अवगत कराया। इसके साथ सरकार की उद्यम विकास योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, अध्यक्ष लघु उद्योग निगम राकेश गर्ग रहे। जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, महामंत्री योगेश गोस्वामी, कोषाध्यक्ष अंशुमान अग्रवाल ने सभी अथितियों का पटका ओढ़ाकर स्वागत किया। संचालन आलोक चतुर्वेदी ने किया। मेयर प्रशांत सिंघल, संयुक्त आयुक्त डीआईसी उद्योग अलीगढ़, बरेली वीरेंद्र सिंह, राजीव कुमार, महाप्रबंधक सिडबी, दीपक अग्रवाल उपाध्यक्ष एलयूबी, डॉ. गौरव मित्तल संयुक्त महा मंत्री एलयूबी, मेंबर फैसिलिटेशन कौंसिल अलीगढ़ डिवीजन मनीष अग्रवाल सचिव एलयूबी उपस्थित रहे।

मुख्य अथिति ने उद्योग संचालन की बारीकियों के बारे में बताया। कैसे उद्यमी खुद को तनाव मुक्त रखें। उद्योगों में अनदेखे होने वाले नुकसान को भी बताया। साथ ही कैसे उद्यमी अपने वित्तीय प्रबंधन को मजबूत बना सकते हैं, साथ ही सरकार की उद्यम विकास की योजनाओं पर जानकारी दी। उद्यमियों को उत्साहित किया। सिडबी से आए राजीव ने कहा कि सिडबी उद्योगों के विकास पर सदैव तत्पर रहता है। उद्यमी कैसे उसकी सहायता ले सकते हैं पर चर्चा की। प्रदेश संयुक्त महामंत्री गौरव मित्तल ने कहा कि पूरे देश मे 1 लाख से अधिक औद्योगिक इकाई संगठन की सदस्य है। मेयर ने कहा कि देश को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लिए हम सभी का योगदान अनिवार्य है। इसके लिए हमे नई तकनीकों के साथ अपने उद्योगों का आधुनिकीकरण करना होगा। इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी का शपथ कार्यक्रम भी हुआ। जिला अध्यक्ष योगेश गोस्वामी, जिला महा मंत्री ललेश सक्सेना, अंशुमान अग्रवाल कोषाध्यक्ष, जिला ऑडिटर सहित आदित्य बजाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष शोभित अग्रवाल स्पाइडर संयुक्त महामंत्री की नव सत्र की शपथ आगरा से आए दीपक अग्रवाल ने दिलवाई गई। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष विजय बजाज ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सह संयोजक आशीष चौहान, ऋषभ गर्ग सासनी गेट इकाई के अध्यक्ष, ब्रज प्रांत सदस्य तरुण सक्सेना, गूलर रोड इकाई अध्यक्ष मनोज गर्ग, ताला नगरी इकाई अध्यक्ष संजय गोयल, औद्योगिक आस्थान इकाई अध्यक्ष अर्जुन गोविंल, उद्योगपति भिकारीदास गुप्ता, मनोज अग्रवाल, आशीष चौहान, आलोक वार्ष्णेय, राहुल अग्रवाल, आलोक चतुर्वेदी, अभिषेक वार्ष्णेय, हर्षित संजीव राजा, शोभित अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।