तहसील कोल में फ्रंट ऑफिस का अधिवक्ताओं ने किया विरोध
Aligarh News - फोटो... फ्रंट ऑफिस खुलने को लेकर अधिवक्ताओं में रोष निर्णय वापस न लेने पर आंदोलन

तहसीलों में खोले जा रहे फ्रंट ऑफिस के विरोध में पिछले नौ दिनों से कोल तहसील समेत सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन चल रहा है। गुरुवर को राजस्व बार एसोसिएशन के नेतृत्व में धरना स्थल पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष विजय सिंह तेवतिया ने कहा कि सरकार की मंशा तहसीलों में फ्रंट ऑफिस खोलने के माध्यम से निजीकरण करने की है। इससे तहसील में कार्यरत लोग बेरोजगार होंगे। सरकार ने इसके लिए कुछ तहसीलों का चयन किया है, जिससे पूरा प्रदेश आंदोलनरत न हो। चेतावनी दी कि सरकार ने फ्रंट ऑफिस खोलने के निर्णय को वापस नहीं लिया तो उप्र. की सभी तहसीलों में आंदोलन होगा।
वर्तमान में आंदोलन गोरखपुर, आगरा, हाथरस, मथुरा में जारी है। इस मौके पर एड. महेंद्र प्रताप सिंह धाकरे बार महासचिव, एड. अनुज राघव बार उपाध्यक्ष, एड. भूपसिंह लोधी संयुक्त सचिव, दीपक लोधी कोषाध्यक्ष, रमेश कुमार सिंह, ऋतुराज भारती, रक्षपाल सिंह राघव, ललित गौतम, रवि चौहान, विनोद कुमार, देवेंद्र कुमार वार्ष्णेय, रविंद्र पाल सिंह, ओमप्रकाश, किशन सिंह, बबलू कुमार, अशोक कुमार गौतम, अभय कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, जितेंद्र कुमार लोधी, राजेंद्र सिंह गहलोत, यतेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, निधीश कान्त भट्ट, प्रदीप कुमार सिंह, थानसिंह वर्मा, बबलू दिवाकर, जयपाल सिंह, मनोज कुमार, संजय कुमार सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।