बीएसए कार्यालय में धरने पर बैठे शिक्षक, ज्ञापन
Rampur News - उत्तर प्रदेश के शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों की मांग है कि 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन प्रणाली का लाभ दिया जाए। इसके...

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देते हुए जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन संबधित अधिकारी को सौंपा। विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रान्तीय कार्यसमिति के निर्णयानुसार शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। कहा कि उनकी मांग है कि एक अप्रैल 2005 से बाद नियुक्त शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन प्रणाली का लाभ दिया जाए। विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच, बीटीसी 2001 एवं 2004 बैच, उर्दू बीटीसी 2005 बैच तथा अन्य ऐसे परिशदीय शिक्षक जिनकी भर्ती का विज्ञापन एक अप्रैल 2005 से पूर्व हुआ था उनको पुरानी पेंशन प्रणाली से जोड़ा जाए।
एक दिसंबर 2008 के पश्चात पदोन्नति प्राप्त शिक्षक जिनका पे ग्रेड 4600 रूपये है उनको न्यूनतम 17140 रूपये तथा जिनका पे ग्रेड 4800 रूपये है उनको न्यूनतम 18150 रूपये का मूल वेतन प्रदान किया जाए। भीषण गर्मी विद्यालयों के संचालन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक करने सहित आदि मांगो लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान, जिला मंत्री चरन सिंह,अशोक मेहरा, नरेंद्र सैनी, मनोज कुमार, इंद्रेश कुमार, तनवीर, राजेंद्र सिंह, सईद सागर, अमितेष झा,प्रसन्न प्रकाश,सईद जफर रहमानी, रहमत अली, राकेश गंगवार, राजीव पांडेय, तरुण पांडेय, सुमित गंगवार, गौरावदीप गुप्ता, महेंद्र गंगवार, महेश लोधी, विवेक सैनी, विपिन पाल, सौरभ शर्मा,अलका, रश्मि दिवाकर, दीपा सैनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।