नियमों की अनदेखी कर सफाई कर्मी को बनाया सुपरवाइजर
Muzaffar-nagar News - नियमों की अनदेखी कर सफाई कर्मी को बनाया सुपरवाइजर

नगर पालिका में अभी ईओ के फर्जी साइन का मामला शांत नहीं हुआ है कि नियमों की अनदेखी करते हुए सफाई कर्मचारी को नाला गैंग का सुपरवाइजर बनाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक आश्रित में नौकरी पर आए युवक को सभी नियम ताक पर रखते हुए नाला गैंग का सुपरवाइजर बना दिया गया है। सभासद मो. खालिद ने इस मामले की शिकायत करते हुए जांच कराने की मांग की है। वार्ड संख्या सात के सभासद मो. खालिद ने बताया कि उनके वार्ड में मोहल्ला गाजावाली निवासी स्थाई सफाई कर्मचारी दर्शन कुमार काम करता था। करीब ढाई माह पूर्व दर्शन कुमार निधन हो गया।
इसके बाद मृतक आश्रित व्यवस्था के अनुसार दर्शन के पुत्र रितिक ने नौकरी के लिए आवेदन किया। पालिका प्रशासन ने रितिक को नौकरी प्रदान कर दी। सभासद मो. खालिद का कहना है कि पालिका अधिनियम और शासनादेश के अनुसार रितिक की भर्ती सफाई कर्मी के मूल पद पर हुई है। उनको उनके पिता के स्थान यानि वार्ड सात में ही तैनात किया जाना था, लेकिन पालिका के अधिकारियों ने आपसी मिलीभगत करते हुए नियमों के विपरीत रितिक को अनुचित लाभ पहुंचाते हुए प्रमोट कर दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रितिक को नाला गैंग का सुपरवाइजर बनाकर सेवा ली जा रही है। यह नियमों विपरित है। मो. खालिद का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत शासन स्तर पर भी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।