Mass Protest Against New Waqf Law Lights Off Across Towns वक़्फ़ कानून के विरोध में बत्ती गुल रखकर विरोध जताया, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMass Protest Against New Waqf Law Lights Off Across Towns

वक़्फ़ कानून के विरोध में बत्ती गुल रखकर विरोध जताया

Shamli News - मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर 30 अप्रैल को रात 9 बजे से 9:15 बजे तक नये वक्फ कानून का विरोध किया गया। जलालाबाद में सैकड़ों लोगों ने अपने घरों और दुकानों की बत्ती बुझाकर शांतिपूर्ण विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 2 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
वक़्फ़ कानून के विरोध में बत्ती गुल रखकर विरोध जताया

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर नये वक्फ कानून का भारी विरोध लगातार जारी है इसका असर बुधवार को रात छोटे शहरों कस्बो और गांवों में देखने को मिला। कस्बा जलालाबाद में सैकडों लोगों ने रात 9 बजे के बाद अपने घरों और दुकानों की बत्ती गुल कर वक्फ बिल पर विरोध जाताया। नये वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा देश भर में 30 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से 9ः15 बजे तक घरों की बत्ती गुल कर शांति पूर्ण विरोध का आह्वान किया गया था। जिसका असर छोटे शहरों कस्बो और गांवो में देखने का मिला।

30 अप्रैल बुधवार को ठीक 9 बजे अचानक जलालाबाद में घरों की बत्ती गुल होना शुरू हो गई। इस का व्यापक असर कस्बे के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में देखने को मिला। कस्बे के मौहल्ला अमानत अली, मौहम्मदी गंज, खैरादियान, करीम बक्श, अली हसन आदि मौहल्लों में लोगों ने घरों की बत्ती गुल कर सरकार द्वारा नये वक्फ कानून का शांति पूर्ण विरोध किया गया। लगभग 15 मिनट तक चले इस शांतिपूर्ण विरोध के बाद पुनः 9ः15 बजे सब कुछ सामान्य हो गया। जमियत उलेमा ए हिन्द के जिला महासचिव अयूब ने बताया कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर भारी संख्या में कस्बे के लोगों ने नये वक्फ कानून के विरोध में अपने घरों की बत्ती गुल की। इसके साथ ही उन्होने सरकार से मांग की कि वह नये संशोधित वक्फ बिल को वापिस ले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।