रोहित, सूर्या, हार्दिक या फिर बोल्ट नहीं…RR vs MI मैच में ये खिलाड़ी बना 'प्लेयर ऑफ द मैच'
RR vs MI मैच में रयान रिकल्टन को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस सलामी बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस को धमाकेदार शुरुआत देते हुए 38 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए थे।

मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई। MI की इस जीत के कई हीरो रहे। पारी का आगाज करते हुए रयान रिकल्टन और रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़े, वहीं सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने इसके बाद 23 गेंदों पर 48-48 रनों की धुआंधार पारियां खेली। इसके बाद बॉलिंग में ट्रेंट बोल्ड ने 3 विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस किया, वहीं करण शर्मा को भी इतनी ही सफलताएं मिली। ऐसे में आप भी यह जानने को बेहद उत्सुक होंगे कि RR vs MI मुकाबले में आखिरकार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड किसे मिला? तो आईए हम आपको बताते हैं-
RR vs MI मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से मुंबई इंडियंस के ओपनिंग बैट्समैन रयान रिकल्टन को नवाजा गया। साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस को धमाकेदार शुरुआत देते हुए 38 गेंदों पर 7 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.53 का रहा था।
रिकल्टन और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई थी जिसने मुंबई इंडियंस की जीत की नींव रखी।
कैसा रहा RR बनाम MI मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बोर्ड पर लगाए। रोहित और रिकल्टन के अलावा सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 48-48 रनों की नाबाद पारी खेली।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को उनके बल्लेबाजों ने बुरी तरह निराश किया। आरआर के खराब बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जोफ्रा आर्चर 30 रनों के साथ उनके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। राजस्थान के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लेकर किया। उनके अलावा करण शर्मा को भी इतनी ही सफलताएं मिली।