Not Rohit Sharma Suryakumar Yadav Hardik Pandya This player became the Player of the Match in RR vs MI Clash रोहित, सूर्या, हार्दिक या फिर बोल्ट नहीं…RR vs MI मैच में ये खिलाड़ी बना 'प्लेयर ऑफ द मैच', Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Not Rohit Sharma Suryakumar Yadav Hardik Pandya This player became the Player of the Match in RR vs MI Clash

रोहित, सूर्या, हार्दिक या फिर बोल्ट नहीं…RR vs MI मैच में ये खिलाड़ी बना 'प्लेयर ऑफ द मैच'

RR vs MI मैच में रयान रिकल्टन को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस सलामी बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस को धमाकेदार शुरुआत देते हुए 38 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 06:55 AM
share Share
Follow Us on
रोहित, सूर्या, हार्दिक या फिर बोल्ट नहीं…RR vs MI मैच में ये खिलाड़ी बना 'प्लेयर ऑफ द मैच'

मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई। MI की इस जीत के कई हीरो रहे। पारी का आगाज करते हुए रयान रिकल्टन और रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़े, वहीं सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने इसके बाद 23 गेंदों पर 48-48 रनों की धुआंधार पारियां खेली। इसके बाद बॉलिंग में ट्रेंट बोल्ड ने 3 विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस किया, वहीं करण शर्मा को भी इतनी ही सफलताएं मिली। ऐसे में आप भी यह जानने को बेहद उत्सुक होंगे कि RR vs MI मुकाबले में आखिरकार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड किसे मिला? तो आईए हम आपको बताते हैं-

ये भी पढ़ें:SKY ने कोहली-सुदर्शन को पछाड़ जमाया ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल कैप किसके पास?

RR vs MI मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से मुंबई इंडियंस के ओपनिंग बैट्समैन रयान रिकल्टन को नवाजा गया। साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस को धमाकेदार शुरुआत देते हुए 38 गेंदों पर 7 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.53 का रहा था।

रिकल्टन और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई थी जिसने मुंबई इंडियंस की जीत की नींव रखी।

ये भी पढ़ें:मुंबई ने RCB से छीना नंबर-1 का ताज, प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प; ये 2 टीमें बाहर

कैसा रहा RR बनाम MI मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बोर्ड पर लगाए। रोहित और रिकल्टन के अलावा सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 48-48 रनों की नाबाद पारी खेली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को उनके बल्लेबाजों ने बुरी तरह निराश किया। आरआर के खराब बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जोफ्रा आर्चर 30 रनों के साथ उनके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। राजस्थान के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लेकर किया। उनके अलावा करण शर्मा को भी इतनी ही सफलताएं मिली।