स्कूल ने मेधावियों को किया सम्मानित
Pratapgarh-kunda News - सत्येन्द्र बहादुर सिंह इंटर कॉलेज राजापुर में शुक्रवार को हाईस्कूल इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कक्षा 10 की ज्योति प्रजापति, अनामिका यादव, शालू यादव, मानसी,...

कुंडा, संवाददाता। सत्येन्द्र बहादुर सिंह इंटर कॉलेज राजापुर में शुक्रवार को हाईस्कूल इंटर परीक्षा के यूपी बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया। कक्षा दस की ज्योति प्रजापति, अनामिका यादव, शालू यादव, मानसी, सोनाली, दीप्ति, कामिनी शिल्पकार तथा कक्षा 12 की प्रियांशी, पूजा पाल, विभा देवी, सौम्या मिश्रा, अफरीन बानो ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। समारोह में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पांडेय, आलोक कुमार सिंह, हरकेश बहादुर, सुनील मिश्रा, हरी श्याम यादव, विनोद शंकर मिश्रा, चंदासिंह, अभय कुमार सिंह, प्रवीण मणि तिवारी, नेहा मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।