चरही में मंडा पूजा की तैयारी को लेकर बैठक
चरही प्रतिनिधि मंडाटांड़ में शुक्रवार को मंडा पूजा को लेकर बैठक हुई। समाजसेवी उमेश सिंह की अध्यक्षता में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी। युवाओं को अवसर दिया जाएगा। अध्यक्ष...

चरही प्रतिनिधि मंडाटांड़ में शुक्रवार को चरही मंडा पूजा को लेकर बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी उमेश सिंह ने की। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी मंडा पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। युवाओं को इस कार्य के लिए मौका दिया जाएगा। बैठक में सर्वसहमति से अध्यक्ष के लिए लाल सिंह, उपाध्यक्ष संतोष रविदास, अजय महतो, विकास महतो,सचिव जीतन करमाली,नरेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष घनश्याम करमाली, गुड्डू महतो, कार्यसमिति सदस्य रवि राम, उमेश करमाली को बनाया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र करमाली, सुरेन्द्र ठाकुर, इंदर करमाली, रोनित करमाली, गोलू करमाली, बबलू रविदास, विकाश रविदास, बंटी, रौशन महतो, किशुन महतो, अजय थकुमार महतो, नरेश ठाकुर, इंदर करमाली, गब्बर सिंह, खुलेश्वर करमाली, रमेश करमाली, सहित चरही मंडा पूजा कमेटी के कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।