मारवाड़ी युवा समाज ने अमृत धारा सामाजिक सेवा कार्यक्रम शुरू किया
हजारीबाग में मजदूर दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अमृत धारा सामाजिक सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मंच के सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मरे यात्रियों को श्रद्धांजलि दी। इस...

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि मजदूर दिवस के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, हजारीबाग शाखा की ओर से अमृत धारा नामक सामाजिक सेवा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कानी बाजार स्थित अनिकेत सेल्स के समीप अत्यंत भव्य एवं प्रेरणादायी रूप में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में विधिवत रूप से किया गया। आरंभ में मंच के सभी सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मृत यात्रियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अमृत धारा कार्यक्रम के माध्यम से मंच ने मजदूर भाइयों के लिए शुद्ध एवं ठंडे पानी प्रदान करने वाले अन्य उपहारों की व्यवस्था की।
मौके पर अध्यक्ष अनिकेत जैन, सचिव लखन खण्डेलवाल, मंच के पूर्व अध्यक्ष सीए विनीत अग्रवाल,पूर्व सचिव पीयूष खण्डेलवाल,धीरज जैन,सौरव अग्रवालविनीत मुनका,अमन चौधरी,वैभव अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल चीकू,अभिषेक अग्रवाल सोनू,दीपक खण्डेलवाल उर्फ मोनू, नीरज जैन सहित कई लोग मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।