Man Sets House on Fire Twice to Watch Fire Brigade in Northumberland UK फायर ब्रिगेड देखने के लिए घर पर आग लगाई, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMan Sets House on Fire Twice to Watch Fire Brigade in Northumberland UK

फायर ब्रिगेड देखने के लिए घर पर आग लगाई

ब्रिटेन के नॉर्थम्बरलैंड में 26 वर्षीय जेम्स ब्राउन ने दमकल कर्मियों को देखने के लिए अपने ही घर को दो बार आग लगा दी। पहली बार उसने बिजली मीटर से चिंगारियां निकलने की शिकायत की, लेकिन 90 मिनट बाद फिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
फायर ब्रिगेड देखने के लिए घर पर आग लगाई

लंदन, एजेंसी। ब्रिटेन के नॉर्थम्बरलैंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने दमकल वाहनों और कर्मियों को देखने की चाहत में अपने ही घर को दो बार आग के हवाले कर दिया। दरअसल, 26 वर्षीय जेम्स ब्राउन दमकल सेवा का इतना बड़ा दीवाना था कि वह उन्हें काम करते देखने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार था। रिपोर्ट के अनुसार, घटना 9 सितंबर 2023 की है, जब उसने पहली बार यह कहकर फायर ब्रिगेड को बुलाया कि बिजली मीटर से चिंगारियां निकल रही हैं और बिस्तर के कपड़े जलने लगे हैं। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई और बिजली सप्लाई काट दी।

लेकिन मात्र 90 मिनट बाद उसने दोबारा कॉल कर दी। इस बार भी वही बिस्तर जल रहा था, लेकिन बिना बिजली के आग लगना संदिग्ध लगा। जांच में पता चला कि जेम्स ने जानबूझकर आग लगाई थी और वह पूरे घटनाक्रम को मोबाइल में रिकॉर्ड भी कर रहा था। कोर्ट ने उसे इस मामले में आठ महीने की सजा सुनाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।