जिला बार एसोसिएशन में जिला जज को दी विदाई
Meerut News - मेरठ में जिला बार एसोसिएशन द्वारा लाल बहादुर शास्त्री सभागार में जिला जज रजत सिंह जैन के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता राजीव कुमार ने की और संचालन अमित राणा ने किया।...

मेरठ, विधि संवाददाता जिला बार एसोसिएशन मेरठ के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में जिला जज रजत सिंह जैन के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ। अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव कुमार, संचालन महामंत्री अमित राणा ने किया। समारोह में न्यायिक अधिकारी अचल नारायण सकलानी, आलोक द्विवेदी, चंद्रशेखर मिश्रा, पवन शुक्ला, नीरज कुशवाह रहे। जिला जज रजत सिंह जैन को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मेरठ बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय शर्मा, महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा, अनिल तोमर, वीके शर्मा, विक्रम सिंह तोमर, मिसबाहउद्दीन सिद्दीकी, प्रशांत गुप्ता, विमल तोमर अमित धामा रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।