Villagers Urge Authorities to Protect Non-Encroached Land from Land Grabbers in Poorab Nagar गरीबनगर डोभा को अतिक्रमण से बचाने की गुहार, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsVillagers Urge Authorities to Protect Non-Encroached Land from Land Grabbers in Poorab Nagar

गरीबनगर डोभा को अतिक्रमण से बचाने की गुहार

गरीबनगर डोभा को अतिक्रमण से बचाने की गुहार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 4 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
गरीबनगर डोभा को अतिक्रमण से बचाने की गुहार

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। नगर परिषद क्षेत्र के गरीबनगर गांव में एक गैरमजरूआ डोभा गड्ढ़े को दबंग भू स्वामियों के अतिक्रमण से बचाने की गुहार डीएम, एसपी, डीडीसी आदि से ग्रामीणों ने लगाई है। ग्रामीण कार्यकर्ता और वरिष्ठ नागरिक रामचंद्र पासवान, सियाशरण पासवान, धर्मेंद्र शर्मा समेत साठ ग्रामीणों ने सीओ, ग्रामीण विकास मंत्री, सांसद, आरक्षी निरीक्षक आदि को भी आवेदन पत्र भेजा था। ग्रामीणों ने बताया कि इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। अब तक कोई कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की संपर्क सड़क के पास दस कट्ठा वर्गाकार गैर मजरूआ डोभा गड्ढ़ा है और इर्द गिर्द के दबंग लोग जबरन इसे अतिक्रमण करना चाहते हैं।

डोभा के अलावा गांव में कहीं भी सरकारी जमीन खाली नहीं है। अनुरोध किया गया है कि सरकारी स्तर से इसमें मिट्टी भरवाकर सामुदायिक भवन या विवाह भवन का निर्माण कराया जाए। बच्चों के खेल कूद का मैदान या पार्क बनाने का आग्रह किया जाए। इस संबंध में सीओ स्वतंत्र कुमार ने कहा कि पहले आवेदन पत्र दिया गया होगा। स्मरण नहीं है, वैसे इसे देख लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।