रिटायर्ड होमगार्ड ने गोली मारकर की बेटे की हत्या, बहू घायल
Gorakhpur News - बड़हलगंज के चौतीसा गांव में रिटायर्ड होमगार्ड हरि यादव ने नशे में अपने बड़े बेटे अनूप यादव और छोटी बहू सुप्रिया यादव को गोली मार दी। अनूप की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सुप्रिया का इलाज चल रहा है।...

बड़हलगंज (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज के चौतीसा गांव में शनिवार की रात एक रिटायर्ड होमगार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बड़े बेटे और छोटी बहू को गोली मार दी। बेटे के सीने और बहू के हाथ व पेट में गोली लगी। दोनों को बड़हलगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां से पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देर रात बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर डीबीएल बंदूक बरामद कर ली है। घटना की वजह गृह कलह और आरोपी की नशे की लत बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, चौंतीसा गांव निवासी हरि यादव होमगार्ड था।
सेवानिवृत्ति के बाद घर पर रहता है। आरोप है हरि के शराब का नशा करने पर बेटा और परिवार के लोग विरोध करते थे। इसको लेकर परिवार में कलह रहती थी। शनिवार की रात हरि यादव नशे की हालत में घर पहुंचा और एक बार फिर घर में विवाद शुरू कर दिया। इस पर बड़े बेटे अनूप यादव ने पिता को पीट दिया। आरोप है कि हरि यादव ने गुस्से में घर के अंदर से अपनी दो नाली लाइसेंसी बंदूक निकालकर अनूप यादव (38) को गोली मार दी। वहीं बीच-बचाव की कोशिश पर छोटी बहू सुप्रिया यादव (30) पत्नी जीतनारायन यादव पर भी फायर कर दिया। अनूप के सीने में, जबकि बहू सुप्रिया के बाएं हाथ और पेट में गोली लगी। दोनों को सीएचसी बड़हलगंज लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल और वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देर रात अनूप की मौत हो गई। गोली से घायल सुप्रिया का पति जीतनरायन यादव बाहर है। एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। कोट आपस में विवाद के दौरान पिता ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे पर फायरिंग कर दी। बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बचाने पहुंची छोटी बहू को भी गोली लगी है। उसका इलाज चल रहा है। आरोपी को हिरासत में लेकर बंदूक कब्जे में ले ली गई है। घटना की वजह की पड़ताल की जा रही है। जितेन्द्र कुमार, एसपी साउथ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।