Police Arrest Eight Cattle Smugglers in Ghaghauwa Recover Cattle पिकअप से आठ गोवंशीय पशु किया बरामद, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Arrest Eight Cattle Smugglers in Ghaghauwa Recover Cattle

पिकअप से आठ गोवंशीय पशु किया बरामद

Basti News - छावनी पुलिस ने रात में पशु तस्करों को घेराबंदी कर आठ गोवंशीय पशुओं को बरामद किया। तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने रामजानकी तिराहे से उनका पीछा किया और गुंडा कुंवर गांव के पास एक पिकअप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 4 May 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप से आठ गोवंशीय पशु किया बरामद

छावनी/घघौवा। छावनी पुलिस ने शुक्रवार/शनिवार की देर रात पशु तस्करों की घेराबंदी कर आठ गोवंशीय पशुओं को बरामद किया। मौके से पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि छावनी पुलिस ने रामजानकी तिराहे से आगे बढ़ रहे पशु तस्करों का पीछा किया। थानाक्षेत्र के गुंडा कुंवर गांव के पास पशु तस्करों के पास से शुक्रवार/शनिवार की रात करीब सवा दो बजे छावनी पुलिस ने एक सफेद रंग की पिकअप, 24 अदद छोटी रस्सी, एक अदद बड़ी रस्सी आदि सामान संग आठ गोवंशीय पशुओं को बरामद किया। मौके से पशु तस्कर भाग गए। छावनी पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

बरामद गोवंशीय पशुओं को चिकित्सीय परीक्षण कराकर गोशाला भेज दिया गया। पशु तस्करों के खिलाफ गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, चौकी इंचार्ज विक्रमजोत रितेश सिंह, एसआई विंध्याचल सिंह, हरिराय, मुख्य आरक्षी विक्रांत, राधे श्याम, आरक्षी अखिलेश सिंह, चंद्र प्रकाश मिश्रा, संजय यादव, दीपक यादव शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।