District Health Committee Reviews Health Schemes in Varanasi New Centers and Payment for Asha Workers ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे 69 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsDistrict Health Committee Reviews Health Schemes in Varanasi New Centers and Payment for Asha Workers

ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे 69 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र

Varanasi News - वाराणसी में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। डीएम सत्येन्द्र कुमार ने स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में 69 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने का निर्देश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 4 May 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे 69 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति की शनिवार को मासिक समीक्षा बैठक हुई। डीएम सत्येन्द्र कुमार ने स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि शासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में 69 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलने हैं। सभी खंड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संयुक्त रूप से ग्राम सभाओं में सरकारी भवनों को स्वास्थ्य उपकेन्द्र के लिए चिह्नित करें। उन्होंने कहा कि अगर शासकीय भवन नहीं मिल रहा है तो किराए का भवन लें। डीएम ने कहा कि आशा कार्यकत्रियों के किये गये कार्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत भुगतान अवश्य किया जाए। जिन ब्लॉक में भुगतान अत्यधिक कम हैं, उन्हें चेतावनी दी जाय।

डीएम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त गतिविधियों एवं योजनाओं को जन सामान्य तक पहुचाने के निर्देश दिए। चिकित्सालयों में आयुष्मान योजना के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का समुचित उपयोग करते हुए रोगियों की सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जिले में संचालित 102 राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम को चेक किया जाए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बीमारियों से चिह्नित किए गये बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। ब्लॉक सेवापुरी में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चिकित्सकों का भ्रमण अवश्य कराया जाए। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड शत-प्रतिशत बनाने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।