Water Crisis in Varanasi PWD Contractor s Negligence Affects 300 Families लोहता में तीन सौ परिवारों में पानी की किल्लत लोहता में तीन सौ परिवारों में पानी की किल्लत , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsWater Crisis in Varanasi PWD Contractor s Negligence Affects 300 Families

लोहता में तीन सौ परिवारों में पानी की किल्लत लोहता में तीन सौ परिवारों में पानी की किल्लत

Varanasi News - वाराणसी के लोहता क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की लापरवाही से 300 परिवारों को पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है। नाला निर्माण के दौरान पेयजल पाइप लाइन और नाली क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कुशवाहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 4 May 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
लोहता में तीन सौ परिवारों में पानी की किल्लत  लोहता में तीन सौ परिवारों में पानी की किल्लत

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की लापरवाही से लोहता क्षेत्र के घमरिया में तीन सौ परिवारों के सामने का पानी संकट हो गया है। लोगों का आरोप है कि नाला निर्माण के दौरान ठेकेदार ने पेयजल पाइप लाइन और नाली क्षतिग्रस्त करवा दी। इससे कुशवाहा नगर और घमरिया में शनिवार की सुबह और शाम को पानी की आपूर्ति बाधित होने के साथ सड़कों पर सीवेज फैल गया। इस बारे में लोहता पार्षद के पति शमीम नोमानी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। नाला निर्माण में भी मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे जलकल एक्सईएन रामअवतार चौधरी ने इस बारे में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात करके और पाइप लाइन की मरम्मत कराने को कहा। इस बारे में पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड-एक के अधिशासी अभियंता आशुतोष सिंह ने बताया कि लोहता में टूटी जल निकासी पाइप लाइन की मरम्मत रविवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए सामग्री मंगा ली गई है। साथ ही पेयजल पाइप लाइन भी ठीक कर दी जाएगी। लंका में सीवर चैंबर ध्वस्त उधर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने लंका क्षेत्र में रविदास गेट के पास सड़क चौड़ीकरण का काम कराने में सीवर लाइन क्षतिग्रस्त कर दी है। इससे सीवेज ओवरफ्लो हो रहा है। लोगों का आरोप है कि करीब दस सीवर चैंबर ध्वस्त करके ठेकेदार ने सीवर लाइन में ही सड़क का मलबा भर दिया है। एसी कोच के यात्रियों ने स्लीपर में की यात्रा वाराणसी। रेलवे की लापरवाही से शनिवार को कैंट स्टेशन पर दो दर्जन से ज्यादा यात्री थर्ड एसी की बजाय स्लीपर कोच में सफर करने को मजबूर हुए। इसकी शिकायत सोशल प्लेटफार्म ‘एक्स पर की गई। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने जांच के निर्देश दिए हैं। छपरा से जालना जाने वाली गाड़ी संख्या - 07652 छपरा - जालना स्पेशल ट्रेन दोपहर दो बजे कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची थी। यहां पहले से मौजूद यात्री बी- 4 लिखे कोच में दाखिल हो गए। अंदर के हालात देख उन्होंने नाराजगी जताई। ज्योति और उनके परिजनों ने इंटरनेट मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जताई। बी- 4 कोच में ज्योति और उनके स्वजनों के चार बर्थ आरक्षित थे। उन्हें मनमाड जाना था। फिलहाल सभी स्लीपर कोच में यात्रा करने को तैयार हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।