Severe Accident in Hapur Unknown Vehicle Collides with Car Five Injured हापुड़ : अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार पांच युवक घायल, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSevere Accident in Hapur Unknown Vehicle Collides with Car Five Injured

हापुड़ : अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार पांच युवक घायल

Hapur News - हापुड़ में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के पुराने हाईवे पर शनिवार रात अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 4 May 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार पांच युवक घायल

हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में पुराने हाईवे पर शिव ढाबा के पास शनिवार रात अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अतरपुरा निवासी वरुण, कुणाल, प्रथम अपने साथी दिल्ली निवासी राहुल और मेरठ निवासी अन्नू के साथ बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक होटल पर कार में सवार होकर खाना खाने गए थे।

वहां से वापस लौटते समय अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार की परखच्चे उड़े गए। मौके पर एकत्र लोगों ने हादसे की जानकारी बाबूगढ़ थाना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया। परिजनों को पुलिस ने हादसे की सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। वहीं, चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अज्ञात वाहन चालक की भी पुलिस तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।