Leopard Attack on Bikers in Haldor One Injured Villagers Demand Action बिजनौर: बाइक सवारों पर गुलदार का हमला, घायल , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsLeopard Attack on Bikers in Haldor One Injured Villagers Demand Action

बिजनौर: बाइक सवारों पर गुलदार का हमला, घायल

Bijnor News - हल्दौर में बाइक सवार दो युवकों पर गुलदार ने हमला किया। मोनू नामक दूध विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि सोनू ने किसी तरह अपनी जान बचाई। ग्रामीणों में भय व्याप्त है और उन्होंने वन विभाग से गुलदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 4 May 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
बिजनौर: बाइक सवारों पर गुलदार का हमला, घायल

हल्दौर। बाइक सवार दो युवकों को गुलदार ने पीछा कर दौड़ाया। गुलदार के हमले से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया, जबकि दूसरे अन्य बाइक सवार युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। लोगों में भय व्याप्त है। गांव हरदासपुर गढ़ी निवासी मोनू दूध विक्रेता है। ग्रामीणों के अनुसार वह हल्दौर में दूध की बिक्री कर बाइक से घर लौट रहा था। गांव के ही निकट गुलदार ने पीछा करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। दूसरी घटना में गांव सुल्तानपुर निवासी सोनू भी बाइक से हल्दौर से अपने घर लौट रहा था।

गांव के निकट स्थित नहर की पुलिया के समीप गुलदार ने पीछा किया। गुलदार की गुर्राहट सुनकर चालक ने बाइक दौड़ा दी और किसी तरह अपनी जान बचाई। ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग टीम से गुलदार पकड़वाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।