Thieves Steal 1 91 Lakhs from Hapur Home Police Investigating हापुड़ : चोरों ने घर में बोला धावा, 1.91 लाख रुपये लेकर हुए फरार, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsThieves Steal 1 91 Lakhs from Hapur Home Police Investigating

हापुड़ : चोरों ने घर में बोला धावा, 1.91 लाख रुपये लेकर हुए फरार

Hapur News - हापुड़ के मोहल्ला शिवदयालपुरा में 3 मई की रात चोरों ने एक घर से 1.91 लाख रुपये चुरा लिए। पीड़ित साबिर अली ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और आसपास के सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 4 May 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : चोरों ने घर में बोला धावा, 1.91 लाख रुपये लेकर हुए फरार

हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवदयालपुरा स्थित एक मकान से चोर 1.91 लाख रुपये चोरी कर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला शिवदयालपुर निवासी साबिर अली ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि 3 मई की रात अज्ञात चोर पीड़ित के घर में घुस गए। चोर मकान के ऊपर के कमरे में पहुंचे जहां रखे 1.91 लाख रुपये चोरी कर ले गए। आवाज होने पर पीड़ित के पुत्र ने आरोपी को भागते हुए देखा। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए।

पीड़ित ने 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।