लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा: ट्रक में घुसी सवारियों से भरी बस, ड्राइवर की मौत; 30 यात्री घायल
बस पीछे से ट्रक में घुस गई। इस हादसे में बस ड्राइवर की तत्काल मौत हो गई। जबकि 30 यात्री घायल हो गए। ड्राइवर, ग्रेटर नोयडा से 40 सवारियां लेकर गोरखपुर जा रहा था। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने 14 घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर उन्नाव में बड़ा हादसा हो गया है। जिले के औरास थाना क्षेत्र में अटिया गांव के पास शनिवार देर रात यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि स्लीपर बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ। बस पीछे से ट्रक में घुस गई। इस हादसे में बस ड्राइवर की तत्काल मौत हो गई। जबकि 30 यात्री घायल हो गए। ड्राइवर, ग्रेटर नोयडा से 40 सवारियां लेकर गोरखपुर जा रहा था। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घायलों को सीएचसी औरास पर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद 14 घायलों की हालत नाजुक देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
पंजाब के जिला संगौर के कौल शेरी भुल्ला हैरी मोहल्ला के रहने वाले बस ड्राइवर, हरेंद्र सिंह पुत्र जग्गार सिंह शनिवार ग्रेटर नोएडा से 40 सवारियां लेकर गोरखपुर जा रहे थे। देर रात औरास थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित अटिया गांव के पास झपकी आने से पीछे से ट्रक में बस घुसने से चालक हरेंद्र सिंह की मौत हो गई।
करीब 30 सवारियां जख्मी हो गए। घायलों में बस में सवार तनिष्क, नवजोत सिंह, अमनदीप, हर्षवर्धन, दीपेंद्र सिंह सहित 30 यात्री घायल हो गए।
सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मी और पुलिस ने रेस्क्यू करके सभी घायलों को सीएचसी औरास में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 14 लोगों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। बस में 40 यात्री सवार थे। घायल यात्री पूर्वांचल के अलग अलग जिलों के हैं। वही बिहार प्रान्त से लेकर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा का भी एक यात्री घायल है। जनपद कुशीनगर के पकरिया नवागांव निवासी घायल स्वामी नाथ पुत्र डोमा गुप्ता रसिया कंट्री से वापस आकर अपने घर जा रहा था। स्वामी नाथ ने बताया कि वह वहां पेंटिंग का कार्य करने गया था। हादसे के समय यात्री गहरी नींद में सो रहे थे।