सरकार मर्दों पर भी ध्यान दे, झूठी औरतों की वजह से…,पत्नी पर आरोप लगा पति ने माथे पर मार ली गोली
दो बेटियों के साथ डेढ़ महीने से मायके में रह रही पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगा युवक ने माथे पर गोली मारकर जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो में सरकार से अपील करते हुए कहा कि मर्दों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। कहा कि झूठी औरतों की वजह से घरों के चिराग बुझ रहे हैं।

Husband commits suicide after accusing his wife: दो बेटियों के साथ डेढ़ महीने से मायके में रह रही पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगा युवक ने माथे पर गोली मारकर जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो में सरकार से अपील करते हुए कहा कि मर्दों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। उसने कहा कि झूठी औरतों की वजह से घरों के चिराग बुझ रहे हैं। उसने अपने भाइयों से कहा कि माता-पिता को संभालना। यह घटना बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के रींगा गांव की है। सोशल मीडिया में वायरल युवक के वीडियो में उसने अपनी सास और साले पर भी आरोप लगाए हैं। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मिली जानकारी के अनुसार खुद की जान लेने वाले हबीब ( उम्र 28 वर्ष) की शादी 15 जून 2021 को सैमरा की रहने वाली रूबीना से हुई थी। परिजनों के मुताबिक 15 मार्च को रूबीना दोनों बेटियों को लेकर मायके चली गई थी। हबीब के कहने के बाद भी वह नहीं आ रही थी। पिता के मुताबिक गुरुवार रात हबीब नशे में आया और सोने चला गया। देर रात गोली चलने की आवाज आई तो कमरे में पहुंचे। जहां हबीब का शव व तमंचा पड़ा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं साले नादिर का आरोप है कि बेटा न होने से हबीब पत्नी को मारता था। थानाध्यक्ष ने बताया, आरोपों की जांच की जा रही है।
मेरे जैसे भाई सभी को मिलें, मैं जल्द लौटकर आऊंगा
वीडियो में हबीब कह रहा कि मेरे भाइयों मां को समझाना यार, आऊंगा मैं... जल्द आऊंगा लौटकर। भाई माफ करना यार, मेरे जैसे भाई सभी को मिलें। बहुत प्यार करते हैं मेरे भाई। मेरी मजबूरी है, इसलिए मर रहा हूं। ऊपर वाले से दुआ करूंगा जल्दी मुझे नीचे भेज। मेरी बीबी ने मुझे बर्बाद किया है, मैं यार ऐसा नहीं था। माफ कर देना मेरे भाइयों...।
जिस हथियार से मर रहा हूं 315 कहते हैं इसे
आगे वह यह भी कह रहा कि मैं जिस हथियार से मर रहा हूं, उसे 315 कहते हैं। इसके बारे में न तो मेरे भाइयों को पता है और न ही मां-बाप को। यह मैं छिपाकर अपने दोस्तों से लाया हूं। इसलिए मेरे मां-बाप और भाइयों को कुछ न किया जाए। जो भी करना है मेरी पत्नी, साले और सास को किया जाए। इनकी वजह से ही मैं मर रहा हूं।
सच्ची दिल्लगी की थी, इसलिए मर रहा हूं
हबीब वीडियो में कह रहा कि मेरी बीबी मेरी सच्ची मोहब्बत थी, लेकिन उसने मुझे बर्बाद कर दिया। इसलिए मैं मर रहा हूं। मैंने उससे सच्ची मोहब्बत की थी। बात पत्नी की नहीं है, मैं उसे छोड़ भी सकता था, लेकिन मेरी सच्ची दिललगी थी।