Daughters body cut into pieces and burnt in a furnace father brutality due to anger over love affair in bihar बेटी के टुकड़े-टुकड़े कर भट्ठी में जलाया; लव अफेयर से नाराज पिता की हैवानियत, बिहार में हॉरर किलिंग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDaughters body cut into pieces and burnt in a furnace father brutality due to anger over love affair in bihar

बेटी के टुकड़े-टुकड़े कर भट्ठी में जलाया; लव अफेयर से नाराज पिता की हैवानियत, बिहार में हॉरर किलिंग

मुजफ्फरपुर जिले में बेटी के लव अफेयर से नाराज पिता ने बेटी की हत्या कर उसके टुकड़े किए, और फिर भट्ठी में जला दिए। इस हत्याकांड में चार अन्य लोग भी शामिल थे। बीती 30 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, मुशहरी/ मुजफ्फरपुरSat, 3 May 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on
बेटी के टुकड़े-टुकड़े कर भट्ठी में जलाया; लव अफेयर से नाराज पिता की हैवानियत, बिहार में हॉरर किलिंग

मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 24 अप्रैल की देर शाम प्रेम-प्रसंग में पिता ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पुत्री की हत्या कर दी। साक्ष्य छुपाने की नीयत से मिट्टी के बर्तन पकाने वाली भट्ठी में शव के टुकड़े कर जला दिया।चौकीदार अनिल कुमार को घटना की भनक लगते ही उसने थानेदार रंजीत कुमार को सारी बात बताई। उसके बाद चौकीदार के बयान पर किशोरी के पिता के खिलाफ केस दर्ज किय गया। वहीं, पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। उसे बीते एक अप्रैल को जेल भेज दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि बीते 24 अप्रैल की शाम आरोपित के घर पार्टी हुई थी। तेज आवाज में डीजे बज रहा था। इसी बीच नाबालिग बेटी की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने में पिता के अलावा तीन से चार लोग और शामिल थे। उसके बाद मिट्टी के बर्तन पकाने वाली भट्ठी में शव का टुकड़ा कर जला दिया। बताया जाता है कि नाबालिग का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बीते मार्च महीने में दोनों घर से भाग गए थे। परिजन अपने स्तर से खोजबीन की। उसके बाद थाना में आवेदन दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में हॉरर किलिंग, बहन प्रेमी के साथ मिली तो भाई ने दोनों को मार डाला
ये भी पढ़ें:जीजा से शादी की जिद पर अड़ी थी बेटी, माता-पिता ने चाकू से काट डाला
ये भी पढ़ें:बिहार में फिर हॉरर किलिंग? सहरसा में 18 वर्षिया युवती को गला रेत फेंका

युवक के पिता पर सामाजिक एवं पुलिस का दबाव बढ़ा तो दोनों को परिजनों ने बीते 19 मार्च को मुशहरी पुलिस के समक्ष समर्पण करवाया। थाना पर लड़की को उसके पिता को सौंप दिया, लेकिन दोनों फोन पर बातचीत करते रहे। इसको लेकर पिता अक्सर नाराज रहता था। इधर, थनाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि छानबीन कर चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बीते 30 अप्रैल की देर रात पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या और साक्ष्य मिटाने की बात स्वीकार की है। उसने घटना में शामिल अन्य लोगों का नाम बताया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।