Horror killing in Bihar 18 year old girl throat cut killed in Saharsa DMCH बिहार में फिर हॉरर किलिंग? सहरसा में 18 वर्षिया युवती को गला रेत फेंका, DMCH के रास्ते में मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Horror killing in Bihar 18 year old girl throat cut killed in Saharsa DMCH

बिहार में फिर हॉरर किलिंग? सहरसा में 18 वर्षिया युवती को गला रेत फेंका, DMCH के रास्ते में मौत

ललिता को जख्मी हालत में ग्रामीणों ने देखा। लड़की को धारदार हथियार से गला रेतकर पुआल के ढेर पर फेंक दिया था। गांव वालों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस की दी। महिषी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और बेहोश अवस्था में जख्मी लड़की को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 8 Dec 2024 01:45 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में फिर हॉरर किलिंग? सहरसा में 18 वर्षिया युवती को गला रेत फेंका, DMCH के रास्ते में मौत

Horror Killing News: बिहार के सहरसा में महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐना पंचायत के ऐनी गांव स्थित श्मशान के समीप धारदार हथियार से गला रेतकर 18 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई। युवती नवहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी बुच्चन शर्मा की पुत्री ललिता कुमारी के रूप में की गयी है। जानकारी के मुताबिक ललिता कुमार पिछले कुछ समय से ननिहाल में रह रही थी। युवती की हॉरर किलिंग की चर्चा है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है। घटना शनिवार की है।

गला रेत पुआल पर फेंका

शनिवार सुबह गांव के कृष्णानगर श्मशान के समीप ललिता को जख्मी हालत में ग्रामीणों ने देखा। लड़की को धारदार हथियार से गला रेतकर पुआल के ढेर पर फेंक दिया था। गांव वालों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस की दी। सूचना मिलने पर महिषी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और बेहोश अवस्था में जख्मी लड़की को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजवाया। लेकिन युवती की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने तत्काल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वहां से पुलिस लड़की को लेकर डीएमसीएच के लिए रवाना हुई। लेकिन, दरभंगा ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:15 फीट गहरी खाई में गिरी ट्रैक्टर, चाचा-भतीजा की मौत से मचा कोहराम

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा है। कुछ लोग इसे हॉरर किलिंग बता रहे हैं। हालांकि कोई भी इस पर खुलकर नहीं बोल रहा है। मृतका के परिजनों ने भी चुप्पी साध रखी है लेकिन परिवार में किसी विवाद को लेकर हत्या की गई है, यह बात साफ हो गयी है। इस मामले में महिषी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने कहा कि पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति और भी स्पष्ट होगी। पुलिस इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।