काफी समझाने के बाद साथ रहने को राजी हुए दंपति, दी विदाई
Mainpuri News - मैनपुरी। एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में परिवार परामर्श केद्र पर 31 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई व एक पर विदा की गई।

एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में परिवार परामर्श केद्र पर 31 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई व एक पर विदा की गई। केंद्र के सदस्यों ने दंपति को एक-दूसरे के सामने बैठाकर सुलह समझौते के आधार पर विदाई दी। शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र पर पत्रावली में नैना शाक्य उर्फ अंजना पुत्री लक्ष्मी नारायण निवासी ग्राम चौहान नगर थाना कोतवाली की शादी नेम सिंह पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम नानामऊ कुरावली के साथ 5 फरवरी 2017 में हिंदू रिति रिवाज से हुई थी। यह आपसी मतभेद के चलते 6 माह से अलग रह रहे थे। दोनों को केंद्र पर बुलाया गया और उनकी समस्याओं को सुना गया।
काफी समझाने के बाद दोनों एक साथ रहने को राजी हुए। दोनों पक्षों की सहमति पर केंद्र के सदस्यों ने उन्हें विदाई दी। इस मौके पर प्रभारी हेमलता सिंह, काउंसलर रामकिशन यादव, मुजम्मिल मिर्जा, मंजूषा चौहान, आराधना गुप्ता, ममता चौहान, मनोरमा सिंह, हेड कांस्टेबल कल्याण सिंह, कुसुम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।