2 railway employees got hit by engine, one hand cut off Tragic accident in Saharsa Bihar इंजन की चपेट में आए 2 रेलकर्मी, 1 का हाथ कटकर अलग; बिहार के सहरसा में दर्दनाक हादसा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar News2 railway employees got hit by engine, one hand cut off Tragic accident in Saharsa Bihar

इंजन की चपेट में आए 2 रेलकर्मी, 1 का हाथ कटकर अलग; बिहार के सहरसा में दर्दनाक हादसा

दोनों प्वाइंट्समैन की ड्यूटी शनिवार की देर रात 12 से रविवार की सुबह 8 बजे तक थी। दोनों प्वाइंट्समैन की यार्ड में इंजन को शंटिंग कराने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 4 May 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
इंजन की चपेट में आए 2 रेलकर्मी, 1 का हाथ कटकर अलग; बिहार के सहरसा में दर्दनाक हादसा

बिहार के सहरसा में अहले सुबह हुए हादसे में एक रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए तो दूसरे का एक हाथ कट गया। इंजन की चपेट में आकर दो शंट मैन रविवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना टीआरडी ऑफिस समीप टीआरडी यार्ड का है। दोनों घायलों का इलाज कराया जा रहा है। हाथ कटे रेलकर्मी को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस और रेलवे अपने अपने स्तर से जांच में जुट गए हैं।

इंजन की चपेट में आने से जख्मी प्वाइंट्समैन मनोज प्रताप का दायां हाथ कटकर अलग हो गया है। वहीं प्वाइंट्समैन पंकज कुमार का बायां पैर का एड़ी में गहरा जख्म पहुंचा है। दोनों प्वाइंट्समैन को शहर के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है।

रेलकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्वाइंट्समैन की ड्यूटी शनिवार की देर रात 12 से रविवार की सुबह 8 बजे तक थी। दोनों प्वाइंट्समैन की यार्ड में इंजन को शंटिंग कराने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। समाचार लिखे जाने तक प्वाइंट्समैन को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कराने की प्रक्रिया चल रही थी। जांच के लिए समस्तीपुर मंडल से सीनियर डीएसओ सहरसा के लिए चल चुके हैं।

घटना को लेकर रेलवे की ओर से कहा गया है कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह दुर्घटना है या लापरवाही का नतीजा। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रेलवे संरक्षा को लेकर काफी गंभीर और सजग है। जिसकी जिम्मेदारी तय होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।