जयपुर में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा; NEET परीक्षा देने जा रहीं 2 छात्राओं समेत तीन की मौत
हादसे में नीट परीक्षा देने जा रहीं 2 छात्राओं की भी मौत हुई है। तेज रफ्तार ट्रक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।

राजस्थान के जयपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में नीट परीक्षा देने जा रहीं 2 छात्राओं की भी मौत हुई है। तेज रफ्तार ट्रक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। मामला जयपुर के बस्सी थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक प्रिया और खुशी का आज नीट का एग्जाम था। इसके लिए दोनों अपने घर से परीक्षा सेंटर जा रहीं थीं। इस बीच सेंटर तक पहुंचने के लिए दोनों ने रास्ते में बाइक सवार एक युवक से लिफ्ट मांगी। तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इधर बस्सी इलाके के ओवरब्रिज पर पहुंचे तो ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया।
भीषण हादसे तीनों बुरी तरह घायल हो गए थे। आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस की मदद से बस्सी उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में जान गंवाने वाले युवक के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इधर हादसे में जान गंवाने वाली दोनों छात्राओं के घर के सपने टूटकर चखनाचूर हो गए हैं।
सूचना के तहत पुलिस ने ट्रक चालक की खोजबीन शुरू कर दी है। मृतक युवक की भी पहचान की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आपको बताते चलें कि आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी नीट- यूजी द्वारा मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा कराई जा रही है। इसके लिए करीब 22.7 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। देशभर में इसके करीब 5 हजार 453 केंद्र बनाए गए हैं।