Jhanak Upcoming Spoiler Alert Celebration at Parashar House Big Drama Unfolds Jhanak Spoiler: पराशर के घर में होगी दावत, झनक से भद्दे सवाल करेगा शख्स, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Celebration at Parashar House Big Drama Unfolds

Jhanak Spoiler: पराशर के घर में होगी दावत, झनक से भद्दे सवाल करेगा शख्स

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब आपको जल्द ही झनक का नया अवतार देखने को मिलेगा। झनक अब लोगों से डर कर नहीं बल्कि उनका सामना करना सीखेगी। इस नई झनक को बनाने में पराशर उसकी मदद करेगा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: पराशर के घर में होगी दावत, झनक से भद्दे सवाल करेगा शख्स

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि झनक अपनी नई जिंदगी शुरू कर रही है। इधर मिमी अनिरबान के साथ अपने रिश्ते को लेकर परेशान है। पराशर झनक को गांववालों से घुलने-मिलने में मदद कर रहा है। पराशर झनक की बच्ची के लिए दावत का आयोजन भी करता है। हालांकि, उस दावत में बड़ा ड्रामा हो जाता है। एक शख्स झनक से अजीब सवाल करता है जिसके बाद वो पराशर को बुलाती है और घर में तमाशा हो जाता है। 

दावत के दिन होगा बवाल

दावत में जब शख्स बदतमीजी करता है तो पराशर उसपर भड़क जाता है। इतना ही नहीं, झनक भी उस शख्स की क्लास लगाती है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अब अपनी इसी बेइज्जती का बदला लेने के वो शख्स झनक को अकेला पाकर उसके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश करेगा। झनक को बचाने के लिए पराशर वहां पहुंच जाएगा। 

झनक से बेइज्जती का बदला लेगा शख्स

झनक इस घटना के बाद बुरी तरह रोएगी, लेकिन पराशर उसे समझाएगा कि उसे अपनी बेटी को अकेले बड़ा करना है। उसे अपने अंदर गुस्सा लाना पड़ेगा। उसे खुद की मदद खुद करनी होगी। आनेवाले एपिसोड्स में आपको जल्द ही झनक का नया रूप देखने को मिलेगा। 

मिमी और अनिरबान के रिश्ते में आई दरार

इधर मिमी और अनिरबान के रिश्ते में मिमी के परिवार की वजह से दरार आ रही है। अनिरबान के माता-पिता का कहना है कि वो शादी के बाद अपने परिवार से कोई रिश्ता नहीं रख सकती है, लेकिन मिमी इस शर्त को मानने के लिए तैयार नहीं है। वो अनिरबान से इस बारे में बात करेगी, लेकिन जब अनिरबान उसकी बात नहीं मानेगा तो वो कहेगी कि उसे फिर अनिरबान से शादी नहीं करनी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।