ranbir kapoor shot one scene 16 times with piyush mishra for tamasha रणबीर कपूर ने पीयूष मिश्रा के साथ 16 बार शूट किया था एक ही सीन, एक सीक्वेंस पर खर्च किए अपनी जेब से पैसे, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडranbir kapoor shot one scene 16 times with piyush mishra for tamasha

रणबीर कपूर ने पीयूष मिश्रा के साथ 16 बार शूट किया था एक ही सीन, एक सीक्वेंस पर खर्च किए अपनी जेब से पैसे

रणबीर कपूर ने तमाशा के एक इमोशनल सीन को रीशूट करने के लिए अपनी जेब से पैसे खर्च किए, वहीं पीयूष मिश्रा के साथ एक सीन को 16 बार शूट किया गया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
रणबीर कपूर ने पीयूष मिश्रा के साथ 16 बार शूट किया था एक ही सीन, एक सीक्वेंस पर खर्च किए अपनी जेब से पैसे

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने अपने ब्रेकअप के बद भी प्रोफेशनल रिश्ते नहीं तोड़े। दोनों ने इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी 2015 में रिलीज हुई फिल्म तमाशा में साथ काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन तमाशा की कहानी और एक्टर्स की परफॉरमेंस को पसंद किया गया था। ये फिल्म अपने इमोशनल सीन, परफॉरमेंस और साउंडट्रैक के लिए आज भी याद की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के एक सीन को दोबारा से शूट करने के लिए रणबीर ने अपनी जेब से पैसे खर्च किए थे। इसके आलावा उन्होंने पीयूष मिश्रा के साथ अपने सीन को 16 बार शूट किया था।

तमाशा में सबसे शानदार परफॉरमेंस

फिल्म तमाशा में रणबीर कपूर ने वेद नाम के एक ऐसे किरदार को निभाया जो अपने अलग इमोशंस से जूझ रहा होता है और अपनी असली पहचान से दूर हो चुका है। फिल्म का एक सीन जहां वेद अपने पिता के सामने फूट-फूट कर रोता है। ये सीन बेहद इमोशनल और टर्निंग पॉइंट वाला था। एक रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग के बाद रणबीर को लग रहा था कि उन्होंने उस सीन में वो गहराई नहीं ला पाए जो स्क्रिप्ट और किरदार की मांग थी। वो सीन उन्हें ईमानदार नहीं लगा। जब उन्होंने फाइनल कट देखा, तो उन्होंने इम्तियाज़ अली से कहा कि वो इस सीन को दोबारा करना चाहते हैं।

अपने पैसों से शूट किया सीन

रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग की लोकेशन अब अवेलेबल नहीं थी और प्रोडक्शन बजट भी आगे बढ़ चुका था। ऐसे में रणबीर कपूर ने बिना किसी को बताए खुद की जेब से पैसे खर्च किए, लोकेशन दोबारा बुक करवाई, टेक्निकल टीम जुटाई, और सिर्फ एक सीन को फिर से शूट करवाया ताकि वो अपने किरदार के साथ न्याय कर सकें।

16 बार शूट हुआ एक ही सीन

इसी फिल्म का एक और दिलचस्प किस्सा हाल ही में एक्टर पीयूष मिश्रा ने शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि एक डायलॉग सीन को 16 बार शूट किया गया। हालांकि ये रिटेक्स नहीं थे, बल्कि डायरेक्टर इम्तियाज़ अली की खास स्टाइल थी, जहां वो एक ही सीन को कई बार करवाते हैं और फिर उनमें से सबसे नेचुरल टेक को फाइनल कट में शामिल करते हैं। मिश्रा ने बताया, "हमने सीन को 16 बार वैसे ही किया जैसा लिखा था। इम्तियाज़ बार-बार करवाते रहे और कहा कि जो सबसे अच्छा लगेगा, वही लेंगे। रणबीर और मेरे बीच शानदार समझ थी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।