Actor Harshvardhan Rane Advice Babil Khan to avoid after parties and alcohol after emotional viral video 'शराब और आफ्टर पार्टीज से दूर रहिए', वायरल वीडियो देख बाबिल खान को हर्षवर्धन ने दी सलाह, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडActor Harshvardhan Rane Advice Babil Khan to avoid after parties and alcohol after emotional viral video

'शराब और आफ्टर पार्टीज से दूर रहिए', वायरल वीडियो देख बाबिल खान को हर्षवर्धन ने दी सलाह

बाबिल खान की वीडियो वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सिलेब्स बाबिल खान को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। एक्टर हर्षवर्धन राणे ने भी बाबिल खान के लिए पोस्ट लिखा है। पोस्ट के जरिए हर्षवर्धन ने बाबिल को सलाह दी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
'शराब और आफ्टर पार्टीज से दूर रहिए', वायरल वीडियो देख बाबिल खान को हर्षवर्धन ने दी सलाह

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक वायरल वीडियो के बाद से चर्चा में हैं। इस वायरल वीडियो में बाबिल खान बहुत बुरे हाल में, रोते हुए नजर आ रहे हैं। बाबिल खान के इस वायरल वीडियो के बाद से ही सोशल मीडिया पर सिलेब्स रिएक्शन दे रहे हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल ने अपने दोस्त बाबिल खान के लिए पोस्ट लिखा। वहीं, एक्टर हर्षवर्धन राण ने भी बाबिल खान के लिए पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में बाबिल खान को आफ्टर पार्टीज और शराब से दूर रहने की सलाह दी है।

बाबिल खान को याद दिलाई उनकील विरासत

बाबिल खान का जो वीडियो वायरल हो रहा था उसमें बाबिल रो रहे थे। बाबिल के उस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन भी आया। लोगों ने कहा कि बाबिल खान बहुत नशे में हैं। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि बाबिल खान की मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है। अब बाबिल के इस वीडियो पर हर्षवर्धन ने पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा- "डियर बाबिल, आपको अभिनय में ईश्वरीय स्तर की प्रतिभा प्राप्त है, हमें जरूरत है आपकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए।"

 

हर्षवर्धन राणे का पोस्ट

बाबिल खान को क्या दी सलाह?

हर्षवर्धन ने आगे लिखा- प्लीज अपने क्राफ्ट को अपना बेस्ट दीजिए, और उसके बाद इवेंट्स और आफ्टर पार्टीज से अलग रहिए ताकि उत्तेजित करनेवालों से बातचीत को नजरअंदाज कर सकें। मैं फिल्मी फैमिली से नहीं हूं, मैंने सीखा है कि लोग आपको बुरी तरह से ट्रीट नहीं करेंगे अगर आप उनको इजाजत नहीं देंगे। आपको अपने लिए खड़े रहें।

हर्षवर्धन ने अंत में लिखा- "प्लीज शराब और ऐसी किसी भी चीज से दूर रहिए, क्योंकि बड़ा बनने के लिए आपको ताकत की जरूरत होगी। प्लीज अपना ध्यान रखें।"

ये भी पढ़ें:‘शायद वहां थोड़ी कमी रह गई’, बाबिल के वायरल वीडियो के बाद किस पर भड़के सिद्धांत?
ये भी पढ़ें:बाबिल के इमोशनल वीडियो पर फैमिली का बयान, कहा-उसका गलत मतलब निकाला गया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।