Preparations for Shri Shiv Parivar Hanumat Pran Pratishtha Yagya from May 5-9 in Kedla शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ की तैयारी पुरी, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPreparations for Shri Shiv Parivar Hanumat Pran Pratishtha Yagya from May 5-9 in Kedla

शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ की तैयारी पुरी

केदला चौक में पांच मई से नौ मई तक श्रीश्री 1008 श्री शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ का आयोजन होगा। यज्ञ समिति के अध्यक्ष संजय केशरी ने बताया कि यज्ञ मंडप और प्रवचन के लिए पंडाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 4 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ की तैयारी पुरी

केदला, निज प्रतिनिधि। केदला चौक कलाली मोड़ में पांच मई से लेकर नौ मई तक होने वाला श्रीश्री 1008 श्री शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ की तैयारी पुरी हो चुकी है। इस संबंध में यज्ञ समिति के अध्यक्ष संजय केशरी ने बताया कि यज्ञ मंडप और प्रवचन के लिए पंडाल बन कर तैयार है। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सोमवार को 551 कलश को अपने सर पर माताएं बहने झारखंड 15 नंबर डैम कॉलोनी चुटूवा नदी जाएंगी। जहां पर यज्ञाचार्य राकेश कुमार पांडेय और आचार्य शुक्ल महाराज और इनके सहयोगी मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद खीरु महतो सहित सभी यजमानों को विधिवत रुप से पूजा अर्चना कराएंगे।

पहला दिन पंचांग पूजन, आचार्यवरण, मंडप प्रवेश, आरती मंथन, परिक्रमा, संघ्या आरती, प्रसाद वितरण और रात्री में इलाहाबाद से आई कथावाचिका अंजनी गोस्वामी जी का कथा और प्रवचन कार्यक्रम होगा। यज्ञ को सफल बनाने में समिति के सचिव मेघनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष बिगु नोनिया, सतिश सिंह, सोनू केशरी, दुर्गा चौहान, महेंद्र चौहान, राजु चौहान, बब्लु प्रसाद, सुमित केशरी सहित केदला चौक के समस्त ग्रामीण लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।