बीएनएस के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन
गिरिडीह जिला एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बीएनएस डीएवी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर 14 वर्ग में साक्षी कुमारी और अनुमानत कुमार ने ट्राइथलॉन में प्रथम स्थान...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिला एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बीएनएस डीएवी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बीएनएस के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया और पुरस्कार जीतने में सफल हुए। अंडर 14 बालिका वर्ग में साक्षी कुमारी ने (ट्राइथलॉन) प्रथम, अनुप्रिया ने (ट्राइथलॉन) में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालक वर्ग अनुमानत कुमार ने (ट्राइथलॉन) में प्रथम, अंडर 16 बालिका वर्ग में में कुमारी दित्या ने (पैदल चलना 1000 मीटर) में द्वितीय और नित्या कुमारी ने पैदल चलना 1000 मीटर में तृतीय, अंडर16 बालक में सुमित कुमार ने डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम, अंडर 18 बालक में शुभम बरनवाल ने (400 मीटर) में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रिले 4×100 में बीएनएस डीएवी द्वितीय स्थान पर रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।