BSF will get 16 new battalions two regional headquarters open Pakistan Bangladesh borders बीएसएफ को मिलेंगी 16 नई बटालियन, पाकिस्तान-बांग्लादेश की सीमाओं के लिए खास प्लान, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsBSF will get 16 new battalions two regional headquarters open Pakistan Bangladesh borders

बीएसएफ को मिलेंगी 16 नई बटालियन, पाकिस्तान-बांग्लादेश की सीमाओं के लिए खास प्लान

अर्धसैनिक बल के पास दोनों मोर्चों की सुरक्षा के लिए फिलहाल 193 बटालियन हैं। इस सीमा सुरक्षा बल की एक बटालियन में 1,000 से अधिक जवान होते हैं। इसलिए, 16 नई बटालियन में कुल करीब 17,000 कर्मी होंगे।

Niteesh Kumar भाषाSun, 4 May 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
बीएसएफ को मिलेंगी 16 नई बटालियन, पाकिस्तान-बांग्लादेश की सीमाओं के लिए खास प्लान

पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगी भारतीय सीमा की चौकसी बीएसएफ के जवान कर रहे हैं। अब BSF की 16 और बटालियन गठित करने के लिए सरकार की अंतिम मंजूरी मिलने वाली है, जिसमें करीब 17 हजार जवान होंगे। पश्चिमी और पूर्वी कमान के लिए दो अग्रिम मुख्यालय स्थापित किए जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। मंजूरी मिल जाने पर यह बीएसएफ के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी, जिसने पिछले वर्ष बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के अपदस्थ हो जाने के बाद पूर्वी मोर्चे पर व 22 अप्रैल को पहलगाम नरसंहार के बाद पाकिस्तान के मोर्चे पर नई चुनौती के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमला करने वाले आतंकी जाहिल लेकिन..., अरशद मदनी के बयान पर क्यों मचा बवाल
ये भी पढ़ें:'आप जो चाहते हैं, वह निश्चित रूप से होगा’, पहलगाम हमले को लेकर राजनाथ सिंह

सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ को 16 नई बटालियन के गठन के लिए जल्द ही अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इन बटालियन का गठन अगले कुछ वर्षों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय से मंजूरी समेत कुछ अंतिम मंजूरियां लंबित हैं और जल्द ही मिलने की उम्मीद है। अर्धसैनिक बल के पास दोनों मोर्चों की सुरक्षा के लिए फिलहाल 193 बटालियन हैं। इस सीमा सुरक्षा बल की एक बटालियन में 1,000 से अधिक जवान होते हैं। इसलिए, 16 नई बटालियन में कुल करीब 17,000 कर्मी होंगे।

नई बटालियन की कहां पर होगी तैनाती

सीमा सुरक्षा बल की ओर से तैयार किए जा रहे ब्लूप्रिंट के अनुसार ये नई बटालियन पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं की रक्षा के प्राथमिक कार्य में बीएसएफ की मदद करेंगी। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बल के लिए दो क्षेत्रीय कमान बेस को भी मंजूरी दे दी है। एक सेक्टर जम्मू में बनेगा, ताकि जम्मू और पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा मजबूत की जा सके। दूसरा सेक्टर बांग्लादेश सीमा की बेहतर निगरानी के लिए मिजोरम में बनेगा। जम्मू सीमांत क्षेत्र में उपमहानिरीक्षक (DIG) रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में मौजूदा सेक्टर राजौरी, सुंदरबनी, जम्मू और इंद्रेश्वर नगर में हैं। असम में मुख्यालय वाले इसके मिजोरम और कछार सीमांत क्षेत्र के अंतर्गत, ये सेक्टर सिलचर, आइजोल और मणिपुर में हैं। सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ इन नई बटालियन के लिए पुरुषों और महिलाओं को नियुक्त करने के वास्ते भर्ती अभियान शुरू करेगी, जिसके बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।