सोन नदी किनारे से 140 लीटर देसी शराब जब्त
दाउदनगर के सोनतटीय इलाके में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस ने अमृत बिगहा के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी 140 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की। शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। इसके अलावा,...

दाउदनगर, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के सोनतटीय इलाके में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एएसआई सह एएलटीएफ प्रभारी गोपाल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान अमृत बिगहा से दो किलोमीटर पश्चिम सोन नदी के झाड़ी में छिपाकर रखे गए लगभग 140 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गई। पुलिस को देख शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। जब्त शराब को थाना लाया गया है। इस मामले में अज्ञात शराब धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। अंछा की ओर सोन नदी किनारे चलाए गए समानांतर अभियान के दौरान 900 लीटर जावा महुआ नष्ट किया गया।
साथ ही एक अवैध शराब भट्ठी को भी ध्वस्त कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।