Student Beaten by Teacher at Khargpur School Parents Demand Action दसवीं कक्षा के छात्र की शिक्षक ने पिटाई, अभिभावक ने की कार्रवाई की मांग, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsStudent Beaten by Teacher at Khargpur School Parents Demand Action

दसवीं कक्षा के छात्र की शिक्षक ने पिटाई, अभिभावक ने की कार्रवाई की मांग

खड़गपुर के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा के छात्र प्रियांशु कुमार की शिक्षक द्वारा पिटाई की गई। इस घटना से आक्रोशित छात्र के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 5 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
दसवीं कक्षा के छात्र की शिक्षक ने पिटाई, अभिभावक ने की कार्रवाई की मांग

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को दसवीं कक्षा के छात्र प्रियांशु कुमार की शिक्षक के द्वारा की गई पिटाई के बाद पीड़ित छात्र के परिजनों ने पिटाई करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। छात्र की पिटाई से छात्र और उसके अभिभावक आक्रोशित हैं। जानकारी के अनुसार नगर के चमनगढ़ निवासी छात्र प्रियांशु कुमार ने आरोप लगाया है कि विद्यालय के एक शिक्षक ने उसकी बिना किसी कारण के पिटाई कर दी। उसने बताया कि वह कक्षा में बैठा था, तभी शिक्षक ने उसे पीटना शुरू कर दिया। छात्र का कहना है कि उसे समझ नहीं आ रहा है कि शिक्षक ने उसे क्यों पीटा।

वहीं छात्र के पिता अरविंद कुमार साह ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को छात्रों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी प्राचार्य नीरज कुमार ने बताया कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले में दोषी पाए जाने पर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि नियमानुसार स्कूल में छात्रों की पिटाई नहीं की जा सकती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।