5-Year-Old Girl Swallows 5 Rupee Coin Successfully Operated in Jhansi बच्ची के गले में फंसा पांच का सिक्का, ऑपरेशन कर निकाला, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi News5-Year-Old Girl Swallows 5 Rupee Coin Successfully Operated in Jhansi

बच्ची के गले में फंसा पांच का सिक्का, ऑपरेशन कर निकाला

Jhansi News - झांसी के राजापुर गांव में 5 साल की काव्या ने 5 रुपए का सिक्का निगल लिया। दर्द के कारण पिता उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहाँ एक्स-रे में सिक्का गले में फंसा पाया गया। डॉक्टरों ने दूरबीन विधि से ऑपरेशन कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीMon, 5 May 2025 08:57 AM
share Share
Follow Us on
बच्ची के गले में फंसा पांच का सिक्का, ऑपरेशन कर निकाला

झांसी, संवाददाता राजापुर गांव में रहने वाली 5 साल की बच्ची ने 5 रुपए का सिक्का मुंह में निगल लिया। दर्द होने पर पिता ने मेडिकल कालेज पहुंचकर जांच कराई तो एक्स-रे में बच्ची के गले में 5 रुपए का सिक्का फंसा देखा। डॉक्टर ने दूरबीन विधि से ऑपरेशन कर सिक्का बाहर निकाल लिया है। बच्ची की हालत ठीक बताई गई है। रक्सा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में रहने वाले संतोष के 6वर्षीय बेटे दिव्यांश की तबियत खराब होने पर वह पत्नी संग बच्चे को दिखाने जा रहा था। इसी बीच 5 साल की बेटी काव्या ने भी संग चलने की जिद की, तो पिता ने बहलाने के लिए उसे 5 रुपए का सिक्का देकर चीज खाने के लिए कहा।

कुछ देर बाद बेटी ने बताया कि उसके गले में दर्द हो रहा है, इस पर संतोष ने कहा कि 5 रुपए का सिक्का दिया था, उससे क्या खाया तो बेटी ने बताया कि उसने सिक्का खा लिया है। यह सुनकर संतोष बेटी को पास के डॉक्टर के पास लेकर गए और गले दर्द की बात कहीं, इस पर डॉक्टर ने केला खाने की सलाह दी। केला खाते ही सिक्का गले में अटक गया। बेटी के दर्द से कराहने पर संतोष बेटी को लेकर मेडिकल कालेज पहुंचा। जहां एक्स-रे में बच्ची के गले में सिक्का फंसा देख डॉक्टरों ने तत्काल बच्ची को भर्ती कर दूरबीन विधि से ऑपरेशन कर गले में फंसा सिक्का बाहर निकाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।