Uttarakhand CM Dhami Assures Support to Victim s Family in Nainital Incident महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील और प्रतिबद्ध हैं सीएम धामी : भावना, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsUttarakhand CM Dhami Assures Support to Victim s Family in Nainital Incident

महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील और प्रतिबद्ध हैं सीएम धामी : भावना

नैनीताल में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने पीड़िता की शिक्षा का खर्च उठाने और आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 5 May 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on
महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील और प्रतिबद्ध हैं सीएम धामी : भावना

नैनीताल।भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता और न्याय का भरोसा दिलाया है| उन्होंने स्वयं पीड़िता के परिजनों से बातचीत कर उन्हें मानसिक संबल प्रदान किया और कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है. उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को एक संवेदनशील दृढ़ और जनहितैषी नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने न केवल पीड़िता की शिक्षा का संपूर्ण खर्च वहन करने की बात कही है बल्कि पीड़िता और उसकी बड़ी बहन को स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत प्रतिमाह चार हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का भी निर्णय लिया है| इसके अतिरिक्त राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समाज कल्याण विभाग के माध्यम से आवश्यक कानूनी और सामाजिक सहयोग सुनिश्चित किया गया है।

परिवार को मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखने लिए काउंसलर की व्यवस्था और उनकी सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध भी किए जा रहे हैं| भावना ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मातृशक्ति और राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।