अंबाती रायुडू ने की ऋषभ पंत की खुलकर आलोचना, बोले- ज्यादा जिद्दी मत बनो, लेकिन...
अंबाती रायुडू का मानना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि वह अपनी बैटिंग पोजिशन नहीं बदलने की जिद पर अड़े हुए हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने बताया है कि लखनऊ सुपर जायंट्स यानी एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में बुरे दौर से गुजर रहे हैं। पंत अपनी बैटिंग पोजिशन में बदलाव नहीं करने की जिद पर अड़े हुए हैं और उनको नुकसान कर रहा है। रायुडू के अनुसार पंत के पास मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए सही मानसिकता नहीं है और वह सलामी बल्लेबाज के रूप में बेहतर होंगे। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में 10 पारियों में 200 रन भी नहीं बनाए हैं।
27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत इस सीजन सिर्फ एक अर्धशतक जड़ पाए हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो टाइम आउट में अंबाती रायुडू ने कहा, "मुझे लगता है कि इस समय मुझे उनके लिए बहुत दुख हो रहा है, क्योंकि वह अपने बल्लेबाजी क्रम या अपने दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वह चीजों को लेकर बहुत जिद्दी हैं। यह फिलहाल उनके पक्ष में काम नहीं कर रहा है। ईमानदारी से कहूं तो इस गेम में ऐसा होता है और वह बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "यह किसी के साथ भी हो सकता है। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि वह इस सीख को अपनाएं और इसमें सुधार करें और और भी ज्यादा जिद्दी ना बने, लेकिन बस इस तथ्य को स्वीकार करें कि वह संघर्ष कर रहे हैं और चीजों को थोड़ा अलग तरीके से करना शुरू करें और हर दिन बेहतर होने की कोशिश करें। आप बस इतना ही कर सकते हैं।"
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने अंबाती रायुडू ने पंत को लेकर आगे अपने बयान में कहा, "मुझे लगता है कि किसी भी चीज से ज्यादा यह सिर्फ इस बात की स्पष्टता है कि वह क्या करना चाहता है, क्योंकि मेरे हिसाब से पंत सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ओपनर हैं, क्योंकि मध्यक्रम में वह बहुत अच्छा नहीं रहे हैं। मुझे पता है कि उसे मध्यक्रम में खेलना पसंद है, लेकिन उसके पास जरूरी बल्लेबाजी या कौशल नहीं है। हो सकता है कि उसके पास स्किल हो, लेकिन उसे लागू करने की मानसिकता नहीं है।"