बरामदे में सो रहे अधेड़ को मारी गोली, गंभीर
Sultanpur News - - कुड़वार थाना क्षेत्र के दुल्लापुर रूपापुर गांव में रविवार की रात की घटना

- घायल के भाई की तहरीर पर चार नामजद, दो को पुलिस ने लिया हिरासत में कुड़वार, संवाददाता। थाना क्षेत्र के दुल्लापुर रूपापुर गांव में रविवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर विरोधियों ने बरामदे में सो रहे अधेड़ को गोली मार दी। घायल को उपचार के लिए जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही। गोली लगने से घायल मुजाहिद (50)पुत्र इशारत उल्ला कुड़वार थाना क्षेत्र के दुल्लापुर रूपापुर गांव का निवासी है।
वह खेती किसानी करता है, इसक्रम में रविवार की रात वह अपने घर के बरामदे में सो रहा था। परिवार के लोगों की मानें तो रात 12.30 बजे के करीब पुरानी रंजिश को लेकर गांव के चार लोग मुजाहिद के दरवाजे पर पहुंचे। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। आरोप है कि हमलावर पक्ष मुजाहिद को गालियां देने लगा। मुजाहिद के विरोध करने पर हमलावरों ने उसके उपर फायर कर दिया। गोली मुजाहिद के जंघे में लगी, फायर के साथ गोली से घायल हुए मुजाहिद के शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद परिवार के सदस्य घायल को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देख उसे जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी मुजाहिद को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायल के भाई मो. मुस्तकीम ने इस घटना की रिपोर्ट सोमवार को दर्ज कराई। इसमें गांव निवासी मो.असीर पुत्र अली रजा, मो.मेहरबान पुत्र अताउल्ला, अबू बकर पुत्र बकरीदी व मोनू पुत्र अताउल्ला को नामजद किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है। प्रभारी निरीक्षक कुड़वार अमित मिश्रा ने बताया कि घायल का उपचार लखनऊ में चल रहा है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। पुलिस के कार्रवाई न करने से आरोपियों के हौसले है बुलंद मुजाहिद को गोली मरने के मामले में नामजद किए गए आरोपी पूर्व में गांव में हुई एक घटना में नामजद किए गए। लेकिन पुलिस ने समय रहते इनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की। इसबीच आरोपी कोर्ट से स्टे ले लिए। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद है। बताते चले बीते 18 अप्रैल को दुल्लापुर रूपापुर गांव निवासी मो.ताहिर पर हमला हुआ था। ताहिर ने इस मामले में समीउल्ला उर्फ मोनू, मेहरबान अंसारी, मो.शान, मो.असीर व छह अज्ञात को आरोपित कर रिपोर्ट दर्ज कराए थे। -----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।