Appointment Letters Distributed to Newly Selected Anganwadi Workers in Pilibhit 31 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAppointment Letters Distributed to Newly Selected Anganwadi Workers in Pilibhit

31 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

Pilibhit News - पीलीभीत में गांधी सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा नवचयनित 31 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। विधायक जयद्रथ और अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 5 May 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
31 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

पीलीभीत, संवाददाता। गांधी सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चेहरे पर खुशी नजर आई। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरखेड़ा के विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में नव चयनित 31 आंगनबड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सभी को बारी बारी से नियुक्ति पत्र दिए गए। डीएम संजय कुमार सिंह और सीडीओ कुमुदेंद्र कलाकर सिंह ने भी नियुक्ति पत्र वितरित किए। मुख्य अतिथि बरखेड़ा विधायक ने कहा कि नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपस्थित रहकर बेहतर कार्य करें, तभी सरकार की मंशा पूरी हो सकेगी।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ दिलाया जाना चाहिए। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी युगुल किशोर सांगुड़ी, सीडीपीओ मरौरी राजेंद्र कुमार समेत अफसर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।