सुपौल : मृतक के परिजनों से मिले राजद नेता
उदाकिशुनगंज के तिरासी वार्ड में सड़क दुर्घटना में मो. कुद्दुस अंसारी की मौत हो गई। पूर्व राजद प्रत्याशी इंजीनियर प्रभाष कुमार ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजा देने की...

उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज के तिरासी वार्ड संख्या-20 निवासी मो. सिराज अंसारी के पुत्र मो. कुद्दुस अंसारी (उम्र 48 वर्ष) की बीते दिनों हुए सड़क दुर्घटना में मौत के बाद बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी इंजीनियर प्रभाष कुमार ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना प्रकट की। इंजीनियर प्रभाष कुमार ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। एक परिश्रमी मजदूर की असामयिक मृत्यु ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया कि पीड़ित परिवार को शीघ्रातिशीघ्र यथोचित सरकारी मुआवजा एवं हरसंभव सहायता प्रदान की जाए ताकि परिवार के भरण-पोषण एवं बच्चों की शिक्षा-दीक्षा बाधित न हो।
ई. प्रभाष ने कहा कि राजद पार्टी सदैव शोषित, वंचित एवं पीड़ित जनमानस के साथ खड़ी है और इस मामले में भी परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष श्री गजेंद्र राम, पवन यादव, जिला महासचिव शंकर यादव, मो. इसराफिल,युवा नेता मिलन यादव सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।