Meeting Focuses on Effective Implementation of Government Schemes for the Needy काम में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी: अनिल, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMeeting Focuses on Effective Implementation of Government Schemes for the Needy

काम में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी: अनिल

टिकारी में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक सरल तरीके से पहुंचाने पर जोर फोटो- टिकारी में बैठक में शामिल

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 5 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
काम में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी: अनिल

प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक में सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सरल तरीके से जरूरतमंदों तक पहुंचाये जाने पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को विधायक डॉ. अनिल कुमार ने सम्मानित किया। बैठक से गायब रहने वाले अधिकारियों को पर बिफरे विधायक ने कहा कि काम में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीसीओ और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के कामों पर नाराजगी जताते हुए विधायक ने दोनों की क्लास लगायी। विधायक ने कहा कि अधिकारी सही तरीके से कर्तव्यों का निर्वहन करें।

जरूरतमंद लोगों को बिना किसी परेशानी के योजनाओं का लाभ देने पर जोर दिया गया है। बीईओ डॉ अभय कुमार रमन ने कहा कि नामांकन के बाद कई लोग बच्चे को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। वैसे लोगों को समझाकर उन्हें हर हाल में स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि टिकारी में पढ़ रहे 39158 में से 25127 बच्चों को किताब दिया जा चुका है। बाकी बच्चों को जल्दी ही किताब उपलब्ध करा दिया जाएगा। स्कूलों के भवनों निर्माण हो रहा है। बिजली समस्या पर विधायक ने बैठक में मौजूद जेईई को कृषि फीडर को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। पीएचईडी विभाग के अधिकारी को नल जल योजना में आ रही शिकायत और खराब चापानल की मरम्मत करने को कहा गया। बैठक में बीडीओ योगेंद्र पासवान, सीओ मयंक शेखर, समिति के अध्यक्ष अनिल पासवान, उपाध्यक्ष लक्ष्मी कुशवाहा, सदस्य बिनोद शर्मा, पुष्पा चौरसिया, सुरेंद्र शर्मा, मुकेश जैन, सुनील चंद्रवंशी, कौशल कुमार, सत्येंद्र मिश्रा, संजय दांगी, नंदलाल पटेल आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।