खगङिया : 11 मई को मुख्यमंत्री के गांव कल्याण बिगहा से जनसुराज पार्टी शुरू करेगी हस्ताक्षर अभियान
खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता मूख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा मे जातीय जनगणना और खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददातामूख्यमंत्री नीतीश कुमार

खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता मूख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा मे जातीय जनगणना और भूमि सर्वे मे हुई अनियमितताओ के खिलाफ जनसुराज पार्टी आगामी 11 मई को हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी। एक करोड़ जनता का हस्ताक्षर के लिए अभियान की शुरुआत जन सुराज पार्टी के सुत्रधार प्रशांत किशोर करेंगे। यह बातें सोमवार को जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय कुमार वररुण ने अपने जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की भूमि सर्वे में घोर अनिमितता एवं जातीय जनगणना की वादाखिलाफी के खिलाफ जिले के सभी पंचायत, नगर पंचायत व नगर परिषद क्षेत्र मे सघंन हस्ताक्षर का अभियान की शुरुआत करेगे।
जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि नीतीश व तेजस्वी की महागठबंधन की सरकार के नेतृत्व मे बिहार मे जातीय जनगणना करवाई गई। जिसमे बिहार सरकार ने यहां की जनता की गाढ़ी कमाई पांच सौ करोड़ रुपये लगायी। जातीय जनगणना के बाद सरकार ने कैबिनेट मे पारित किया कि जिस जाति की जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी। समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा मे लाने के लिए आरक्षण को बढ़ाया जाएगा। समाजिक, आर्थिक, शिक्षा, राजनैतिक रूप से पिछड़े दलित, महादलित, अतिपिछङा, पिछड़ा , और सामान्य वर्गो को स्वरोजगार के लिए 96 लाख परिवार को दो-दो लाख की राशि दी जाएगी। वही जनगणना की रिपोर्ट को ठंडे बस्ता में रख दिया गया। नीतीश सरकार जब भाजपा के साथ पलटकर सरकार बनाई तो सभी उन वादा को भूल गए, जो वादा महागठबंधन की सरकार में किए थे।आज विरोधी दल के नेता चुप बैठे हैं। जो 10 लाख लोगों को सरकारी नोकरी देने का पीठ थपथपा रहे थे, आज अपने पलटू चाचा नीतीश को महागठबंधन मे पलटने की बाट जोह रहे हैं। बिहार की जनता सबको जान चुकी है। सभी लोग कुर्सी कुमार बन गए हैं। जनता की विकास की चिन्ता किसी को नही है। जदयू राजद, भाजपा, लोजपा व हम सभी अपनी- अपनी सीट की चिंता में लगे हुए हैं कि कैसे बिहार की जनता को गूमराह कर अपने-अपने परिवार को मंत्री, सांसद व विधायक बनाएं। उन्होंने कहा किसी भी सत्ताधारी दल का कोई नीति सिद्धांत नहीं बचा है। बिहार के किसानो को भूमि सर्वे के नाम पर परेशान कर सरकारी बंदोबस्त पदाधिकारी से लेकेर कर्मचारी तक जमीन की रसीद नक्शा के नाम पर लूट खसोट कर रहे हैं। गैरमरुआ, खास, आम, बकास, गोचर भूमि, टोपो लैंड व रैयती जमीन जिसका लगान किसानो से लेते रहे हैं आज किस परिस्थिति मे लगान पर रोक लगाकर जमाबंदी रद्द किया जा रहा है। किसान को आत्महत्या के शिवा कोई रास्ता दिखाई नहीं पड़ रहा है। जन सुराज पार्टी भूमि सर्वे पर अविलंब रोक लगाने की मांग करती है। खगङिया जिला मे प्राकृतिक आपदाएं से हुई फसल केला, आम, लीची, पपीता, मकई, गेहूं सहित अन्य फसलों की क्षतिपूर्ति किसानों को मिले इसकी भी मांग करते हैं। इस अवसर पर जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह, जिला अभियान संयोयक गजेन्दर सिंह निषाद, जिला महासचिव जनार्दन सिंह के अलावा जनसुराज के कई नेता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।