लखीसराय : करंट लगने से युवक की मौत, मचा कोहराम
लखीसराय के बिल्लो बरतारा गांव में करंट लगने से 25 वर्षीय रवीश यादव की मौत हो गई। वह अपने घर में बिजली का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित...

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्लो बरतारा गांव में मंगलवार को करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक की पहचान रवीश यादव (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो छोटून यादव का पुत्र था। मिली जानकारी के अनुसार, रवीश अपने घर में बिजली का तार जोड़ने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने जब तक उसे करंट से अलग किया, तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में परिजन उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना
के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार के लोग सदमे में हैं और घर में कोहराम मच गया है। गांव के लोग भी इस असमय मौत से स्तब्ध हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रवीश मिलनसार और मेहनती युवक था, और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य भी था। सूचना मिलते ही हलसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि घरेलू बिजली कार्य में लापरवाही जानलेवा हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।