CSK में हुई सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले की एंट्री, IPL 2025 के बीच कप्तान धोनी ने सबको चौंकाया
Urvil Patel Replaces Vansh Bedi: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बार हो चुकी है।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की आईपीएल 2025 में हालत बेहद खस्ता है। पांच बार की चैंपियंस सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। उसने अब तक 11 मैचों से केवल दो जीते हैं और अंक तालिका में आखिरी यानी दसवें पायदान पर हैं। जारी सीजन में सीएसके स्क्वॉड में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने सबको चौंकाते हुए उर्विल पटेल को अपने साथ जोड़ा है। पटेल ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 28 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचाया था। यह किसी भारतीय द्वारा लगाई गई सबसे तेज टी20 सेंचुरी है।
सीएसके ने 26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पटेल को चोटिल वंश बेदी के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है। 'बेदी को बाएं टखने में चोट के कारण मौजूदा सीजन से बाहर होना पड़ा। उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। बता दें कि अनकैप्ड' पटेल 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर चेन्नई टीम से जुड़े हैं। उन्होंने कोई आईपीएल मैच नहीं खेला है। उन्होंने 47 टी20 मैचों में 1162 रन बनाए हैं। वह आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे।