एरोन फिंच ने ऋषभ पंत को दी बोझ हल्का करने की सलाह, पूरन को बताया दावेदार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरोन फिंच का मानना है कि ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी से मुक्त हो जाना चाहिए। उन्होंने पंत को पूरन को ये जिम्मेदारी सौंपने की सलाह दी है।

आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ में पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन वह बतौर कप्तान इसमें भी फेल होते नजर आ रहे हैं। लखनऊ की टीम ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला गंवाया। इसके साथ ही टीम ने जारी सीजन में छठा मुकाबला गंवा दिया है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने सुझाव दिया है कि ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निकोलस पूरन को सौंप देनी चाहिए।
रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत 17 गेंद में 18 रन ही बना सके। लखनऊ के कप्तान ने 10 पारियों में 128 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 99.22 का रहा है। जियोस्टार पर फिंच ने कहा, ''जब आप विकेटकीपर होते हैं तो टीम की कप्तानी करना मुश्किल होता है। ओवरों के बीच आपके पास गेंदबाजों से बातचीत करने के लिए कुछ ही सेकंड मिलता है।''
उन्होंने आगे कहा, ''यह वाकई मुश्किल हो सकता है, गेंदबाज का प्लान हर गेंद के साथ बदल सकता है और ऋषभ की भी यही स्थिति हो सकती है। आप देख सकते हैं कि जब चीजें योजना के अनुसार नहीं होती हैं तो वह कितना निराश होता है।”
फिंच ने आगे कहा, "शायद अब समय आ गया है कि वह कहे, 'पूरन, तुम दस्ताने संभालो। मुझे लय हासिल करने, योजनाओं को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने और अपने गेंदबाजों से सीधे बात करने की ज़रूरत है।''