Aaron Finch advice Rishabh Pant to give wicket keeping responsibilities to Nicholas Pooran after poor form and captaincy एरोन फिंच ने ऋषभ पंत को दी बोझ हल्का करने की सलाह, पूरन को बताया दावेदार, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aaron Finch advice Rishabh Pant to give wicket keeping responsibilities to Nicholas Pooran after poor form and captaincy

एरोन फिंच ने ऋषभ पंत को दी बोझ हल्का करने की सलाह, पूरन को बताया दावेदार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरोन फिंच का मानना है कि ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी से मुक्त हो जाना चाहिए। उन्होंने पंत को पूरन को ये जिम्मेदारी सौंपने की सलाह दी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
एरोन फिंच ने ऋषभ पंत को दी बोझ हल्का करने की सलाह, पूरन को बताया दावेदार

आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ में पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन वह बतौर कप्तान इसमें भी फेल होते नजर आ रहे हैं। लखनऊ की टीम ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला गंवाया। इसके साथ ही टीम ने जारी सीजन में छठा मुकाबला गंवा दिया है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने सुझाव दिया है कि ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निकोलस पूरन को सौंप देनी चाहिए।

रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत 17 गेंद में 18 रन ही बना सके। लखनऊ के कप्तान ने 10 पारियों में 128 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 99.22 का रहा है। जियोस्टार पर फिंच ने कहा, ''जब आप विकेटकीपर होते हैं तो टीम की कप्तानी करना मुश्किल होता है। ओवरों के बीच आपके पास गेंदबाजों से बातचीत करने के लिए कुछ ही सेकंड मिलता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''यह वाकई मुश्किल हो सकता है, गेंदबाज का प्लान हर गेंद के साथ बदल सकता है और ऋषभ की भी यही स्थिति हो सकती है। आप देख सकते हैं कि जब चीजें योजना के अनुसार नहीं होती हैं तो वह कितना निराश होता है।”

ये भी पढ़ें:श्रेयस ने अब बतौर कप्तान IPL में किया करिश्मा, तोड़ा सहवाग और रोहित का रिकॉर्ड

फिंच ने आगे कहा, "शायद अब समय आ गया है कि वह कहे, 'पूरन, तुम दस्ताने संभालो। मुझे लय हासिल करने, योजनाओं को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने और अपने गेंदबाजों से सीधे बात करने की ज़रूरत है।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |