Most Times Scored 400 plus runs in an IPL Season as a Captain Shreyas Iyer beat Virender Sehwag and Rohit Sharma श्रेयस अय्यर ने अब बतौर कप्तान IPL में किया करिश्मा, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Most Times Scored 400 plus runs in an IPL Season as a Captain Shreyas Iyer beat Virender Sehwag and Rohit Sharma

श्रेयस अय्यर ने अब बतौर कप्तान IPL में किया करिश्मा, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

बतौर कप्तान आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 400 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल हो गया है। वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को उन्होंने पछाड़ दिया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 07:50 AM
share Share
Follow Us on
श्रेयस अय्यर ने अब बतौर कप्तान IPL में किया करिश्मा, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में कप्तानी के अपने छोटे से करियर में बड़े-बड़े कमाल किए हैं। वे तीन टीमों की कप्तानी करने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जबकि दो टीमों को कप्तानी करते हुए आईपीएल फाइनल तक का सफर तय कराने वाले वे एकमात्र कप्तान हैं। इसके अलावा अब वे बल्ले से कप्तान के तौर पर कमाल कर रहे हैं और महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

श्रेयस अय्यर अब आईपीएल में कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा बार सीजन में 400 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। श्रेयस अय्यर ने वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल में बतौर कप्तान सीजन में सबसे ज्यादा बार 400 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने सात बार कप्तान के तौर पर आईपीएल के सीजनों में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:पंत के आंकड़ों को देख गोयनका भी पीट लेंगे माथा, महाघटिया है 27 करोड़ी का रिकॉर्ड

इस एलीट क्लब में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 5 बार कप्तान के तौर पर आईपीएल में सीजन में 400 प्लस रन बनाए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने चौथी बार ये कमाल किया। इतनी ही बार आईपीएल में ये कमाल गौतम गंभीर, एमएस धोनी और केएल राहुल ने किया है। वहीं, 3-3 बार वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, फाफ डुप्लेसी और संजू सैमसन ये करिश्मा कर चुके हैं।

बतौर कप्तान IPL सीजन में सबसे ज्यादा बार 400+ रन बनाने वाले खिलाड़ी

7 बार - विराट कोहली

5 बार - डेविड वॉर्नर

4 बार - गौतम गंभीर

4 बार - एमएस धोनी

4 बार - केएल राहुल

4 बार - श्रेयस अय्यर

3 बार - वीरेंद्र सहवाग

3 बार - रोहित शर्मा

3 बार - फाफ डुप्लेसी

3 बार - संजू सैमसन

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में अब तक 11 मैच खेले हैं। इनकी 11 पारियों में उन्होंने कुल 405 रन बनाए हैं। उनका औसत 50.62 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 180.80 का है। वे 27 चौके और 27 छक्के अब तक सीजन में जड़ चुके हैं। निकोलस पूरन के बाद वे इस सीजन 400 से ज्यादा रन सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।