मई की बारिश के साथ आसमान से बरसी आफत, मसूरी में कैंपटी फॉल-उत्तराखंड में नदियां उफनाईं, सड़कें भी बंद; VIDEO
मालदेवता में सौंग नदी के उफान से मजदूरों की झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गईं। मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पांच, छह और सात मई को भी भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में मई महीने की बारिश से आसमान से जमकर आफत बरसी है। मसूरी के कैंपटी फॉल उफान पर आ गया था, जबकि बरसात के बाद नदियां भी उफना गईं थीं। देहरादून और मसूरी में रविवार को तेज बारिश आफत लेकर आई। कैंपटी फॉल और सौंग नदी अचानक उफान पर आ गई। इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि किसी अनहोनी की सूचना नहीं है। मौसम विभाग की ओर से बारिश पर चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। देहरादून-मसूरी रोड पर मलबा आने से ट्रैफिक भी बाधित रहा।
मसूरी के निकट कैंपटी में झरने का भयावह मंजर देखकर लोग घबरा गए। पानी के साथ मलबा और पत्थर कुछ दुकानों में घुस गए। हालांकि पर्यटक और दुकानदार समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए थे।
मालदेवता में सौंग नदी के उफान से मजदूरों की झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गईं। मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पांच, छह और सात मई को भी भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड दून से लेकर मसूरी तक रविवार को मौसम का मिजाज बिगड़ गया। दोपहर बाद मसूरी में बारिश और ओलावृष्टि हुई। वहीं, दून में बारिश और आंधी के दौरान बादलों के कारण दिन में ऐसा लगा कि जैसे अंधेरा छा गया हो। लोगों को वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा। कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर गईं।
सड़क पर मलबा आने से ट्रैफिक बाधित
मसूरी। रविवार देर शाम को मसूरी में भारी बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर किंक्र्रेग से जेपी बैंड के बीच भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। जिसके चलते कुछ समय के लिए रोड बंद हो गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
इस दौरान कुछ वाहन चालकों ने रिश्क लेकर अपने वाहनों को मलबे के ऊपर से होकर पार करवाए। गौरतलब है कि शहर में हो रहे निर्माण कार्यों का मलबा उक्त नाले में डाला जा रहा है, जिससे बारिश में मलबा सड़क पर आने से मार्ग अवरुद्ध हो जाता है।
मसूरी किमाड़ी मार्ग मलबा आने से एक घंटा बंद
देहरादून-मसूरी रूट पर कैंपटी में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर हाईवे पर आ गिरे। जिससे वहां पर लगभग आधा घंटे तक यातायात बाधित रहा। मसूरी किमाड़ी मार्ग मलबा आने से एक घंटा बंद रहा। बाद में जेसीबी मशीन बुलाकर मलबा हटाया गया। मलबा हटने के बाद यातायात सुचारू हो पाया। इसके बाद जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।
झुग्गियों में घुसा पानी लोग बाहर निकले
देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में खनन का जो इलाका है उनमें जो झुग्गी बनी थी, उनमें पानी घुसा है। वहां के लोग पहले ही बाहर निकल गए थे। किसी तरह की कोई जन प्रभावित वाली स्थिति नहीं है। सीओ रायपुर अनिल जोशी ने यह जानकारी दी।
नालियां चोक होने सड़क पर बहा पानी: मसूरी में रविवार शाम करीब चार बजे काले बादल छा गए। शहर में बारिश के साथ ही ओले गिरने शुरू हो गए। माल रोड पर घूम रहे पर्यटक होटलों की ओर चले गए। जिससे माल रोड पर सन्नाटा पसरा नजर आया। भारी बारिश के बाद शहर की अधिकांश नालियां चोक होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहने लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।