snake catcher jai kumar sahani dead when trying to caught cobra snake in bihar samastipur हजारों सांपों को दी जिंदगी, लेकिन सर्पदंश से बच ना सका; बिहार के 'स्नेकमैन' जय कुमार की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newssnake catcher jai kumar sahani dead when trying to caught cobra snake in bihar samastipur

हजारों सांपों को दी जिंदगी, लेकिन सर्पदंश से बच ना सका; बिहार के 'स्नेकमैन' जय कुमार की मौत

बिहार में ‘स्नेकमैन’ के नाम से मशहूर जय कुमार सहनी के बारे में कहा जाता है कि अब तक उन्होंने हजारों सांपों को मौत से बचाया और उन्हें एक नई जिंदगी दी है। जय कुमार सहनी इंसानों को जहरीले सांपों के जहर से दूर रखने के लिए जाने जाते थे।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 5 May 2025 07:55 AM
share Share
Follow Us on
हजारों सांपों को दी जिंदगी, लेकिन सर्पदंश से बच ना सका; बिहार के 'स्नेकमैन' जय कुमार की मौत

सांप का नाम सुनते ही कई लोग सिहर उठते हैं। बिहार समेत दुनिया भर में सांपों के काटने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार के समस्तीपुर जिले में रहने वाले जय कुमार सहनी एक ऐसे शख्स के तौर पर जाने जाते थे जो खतरनाक जहरीले सांपों को भी जिंदगी देते थे। सांपों को मसीहा कहलाने वाले जय कुमार सहनी अब इस दुनिया में नहीं रहे। दुर्भाग्य से जय कुमार सहनी को विषैले सांप ने डस लिया और उनकी मौत हो गई है।

बिहार में ‘स्नेकमैन’ के नाम से मशहूर जय कुमार सहनी के बारे में कहा जाता है कि अब तक उन्होंने हजारों सांपों को मौत से बचाया और उन्हें एक नई जिंदगी दी है। जय कुमार सहनी इंसानों को जहरीले सांपों के जहर से दूर रखने के लिए जाने जाते थे। वो सांपों को पकड़ते थे और उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया करते थे।

ये भी पढ़ें:बिना पासपोर्ट म्यामांर से भारत, कॉलेज में लिया दाखिला; बिहार में पकड़ाए 6 विदेशी

गुरुवार को ताजपुर के हरपुर भिंडी वार्ड संख्या-3 के रहने वाले जय कुमार सहनी की मौत उस वक्त हो गई जब वो एक कोबरा सांप को पकड़ने की कोशिश करते थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जय कुमार सहनी करीब 5 सालों से सांपों का रेस्क्यू कर रहे थे।

जय कुमार सहनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी मौजूद हैं। इसमें वो खतरनाक सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़ते नजर आते थे। बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को उन्हें पास के ही एक गांव से फोन कर सूचित किया गया कि वहां एक जहरीला सांप देखा गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में जमीन के लिए रिश्ते का खून, चचेरे भाई को लाठी-डंडे से पीट कर मार डाला

मौके पर पहुंचे जय ने तुरंत सांप का रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन इसी दौरान जहरीले कोबरा सांप ने उन्हें हाथ के अंगूठे पर काट लिया। सांप के डसने से उनकी हालत खराब होने लगी। जय को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, सांप का जहर जय के पूरे शरीर में फैल चुका था और इसी वजह से उनकी मौत हुई है। जय के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं। जय के पिता शिवलगन के मुताबिक, उनके बेटे को बचपन से ही जानवरों से लगाव था। जय बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के ही सांपों को पकड़ने का काम करते थे। हालांकि, आखिरकार एक सांप के काटने से ही अब उनकी मौत भी हो गई है।

ये भी पढ़ें:रूट कलर कोड मंजूर नहीं, ऑटो यूनियन ने पटना में इस दिन चक्का जाम का किया ऐलान