राज्यपाल आज हिसुआ में, अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का करेंगे उद्घाटन
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को हिसुआ में टीएस कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करेंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम में देश-विदेश के...

हिसुआ, संवाद सूत्र सूबे के आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को हिसुआ पहुंच रहे हैं। वे टीएस कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करेंगे। राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इधर, राज्यपाल के आगमन को लेकर लोग काफी उत्साहित दिख रहे हैं। टीएस कॉलेज हिसुआ में राजनीती विज्ञान और आईक्यूएसी विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। राज्यपाल के स्वागत में दर्जनों तोरण द्वार के साथ ही शहर की विशेष साफ-सफाई कराई गई है। इसके साथ ही जगह-जगह पर उनके स्वागत में दीवारों पर वॉल पेंटिंग भी कराई गई है।
जबकि स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा मार्ग में आकर्षक रंगोली बनाकर उनका स्वागत करने की तैयारी की गई है। राज्यपाल का आगमन पटना से हिसुआ तक हवाई मार्ग से होगा। हेलीकॉप्टर इंटर विद्यालय स्थित हैलीपेड पर दिन के 11 बजे उतरेगा, जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका काफिला सड़क मार्ग से स्टेशन रोड, प्रखंड, अंचल और नगर परिषद कार्यालय, विश्वशांति चौक होते हुए टीएस कॉलेज पहुंचेगा। जहां 11:30 बजे वे अंतराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए टीएस कॉलेज के प्राचार्य सह आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि राज्यपाल अंतराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करेंगे, जबकि उनके साथ अन्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक ठाकुर और हिसुआ विधायक नीतू कुमारी को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही भी मौजूद रहेंगे। सेमिनार 5 मई से शुरू होकर 6 मई को समाप्त होगा, जिसमें देश और विदेश के दर्जनों ख्यातिप्राप्त विद्वान भाग लेंगे। राज्यपाल करीब एक घंटे तक हिसुआ में रहेंगे। भव्य पंडाल सहित अन्य सुविधा बहाल राज्यपाल के आगमन को लेकर कॉलेज परिसर में काफी भव्य एवं आकर्षक पंडाल बनाया गया है। जहां लोगों के बैठने के लिए हजारों कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। जबकि पंडाल के दक्षिणी छोर पर बड़ा स्टेज बनाया गया है। जबकि कार्यक्रम को लेकर अलग रसोई घर और अतिथियों के भोजन करने की भी व्यवस्था को लेकर अलग पंडाल बनाया गया है। पूरे कॉलेज परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ेगा लोगों को राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर कॉलेज परिसर स्थित सभी प्रमुख द्वार में मेटल डिटेक्टर लगाया गया है। जिससे जांच करने के बाद ही सभा स्थल तक जाने की अनुमति होगी। सभा स्थल पर सभी मुख्य अतिथि, पत्रकार एवं दर्शकों को पंडाल के भीतर जाने के लिए अलग-अलग द्वार बनाया गया है। जहां सभी लोग निर्धारित द्वार से ही अंदर जायेंगे। सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चुस्त, मेन रोड में वाहनों के प्रवेश होगा निषेध राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है। इंटर विद्यालय स्थित हैलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 600 पुलिस बल के साथ ही करीब 3 सौ की संख्या में मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही इंटर स्कूल से लेकर टीएस कॉलेज तक मौजूद घरों के छत पर भी काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जो उपर से निगरानी करेंगे। हिसुआ विश्वशांति चौक से सभी वाहनों का रूट डायवर्ट करते हुए नवादा कि ओर जाने वाली सभी वाहनों को नारदीगंज के रास्ते नवादा जाना होगा। गया नवादा मेन रोड में वाहनों का प्रवेश निषेध रखा गया है। इस दौरान सिर्फ एंबुलेंस या फिर अन्य इमरजेंसी सेवाओं की वाहनों का ही सिर्फ प्रवेश मेन रोड में किया जायेगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार सदर एसडीओ अखिलेश प्रसाद, सदर एसडीपीओ 2 सुनील कुमार, बीडीओ देवानंद सिंह, सीओ डॉ सौरभ सुमन, नगर परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अतिश रंजन, थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह, जेई सुबोध कुमार, राजस्व अधिकारी भोला जी लगातार जायजा लेते रहे। राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।