Five Players from Nawada to Compete in Khelo India Youth Games 2025 खेलो इंडिया यूथ गेम्स में नवादा जिले के पांच खिलाड़ी शामिल, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsFive Players from Nawada to Compete in Khelo India Youth Games 2025

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में नवादा जिले के पांच खिलाड़ी शामिल

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार की धरती पर पहली बार हो रहे सबसे बड़े खेल महाकुंभ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में नवादा जिले के पांच खिलाड़ियों ने भाग लेने का गौरव प्राप्त किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 5 May 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में नवादा जिले के पांच खिलाड़ी शामिल

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार की धरती पर पहली बार हो रहे सबसे बड़े खेल महाकुंभ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में नवादा जिले के पांच खिलाड़ियों ने भाग लेने का गौरव प्राप्त किया है। 04 से 15 मई तक होने जा रहे इस यूथ गेम्स के दो खेलों में पांच खिलाड़ियों की भागीदारी है। रग्बी फुटबॉल में नवादा की साक्षी कुमारी एवं शिखा कुमारी का चयन बालिका टीम में किया गया है, जबकि इसी इवेंट की बालक टीम में पवन राज का चयन खेलो इंडिया बिहार टीम में किया गया है। वहीं, भारोतोलन में इंटर विद्यालय आंती की छात्रा रिंकी देवी एवं अभय कुमार भाग ले रहे हैं।

नवादा जिला रग्बी संघ के सचिव विक्रम कुमार ने बताया कि खेलों के इतिहास में बिहार बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। बिहार सरकार में जब से खेल विभाग अलग हुआ, तब से बिहार में खेल एवं खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर निरंतर उपलब्ध हो रहा है। बिहार सरकार द्वारा खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत सैकड़ो खिलाड़ियों को नौकरी दी जा चुकी है और सैकड़ो खिलाड़ी प्रतीक्षा में हैं। शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का बिहार के पांच जिलों में आयोजन हो रहा है, जिसमें पटना, नालंदा के राजगीर, गया भागलपुर और बेगूसराय शामिल हैं। सभी चयनित खिलाड़ियों को नवादा जिला रग्बी संघ के सचिव विक्रम कुमार, अध्यक्ष एके गुरु, भारोतोलन संघ के अध्यक्ष बसंत प्रसाद, सचिव अरविंद कुमार, आंती इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार, शिक्षक शिव कुमार प्रसाद, प्रबोध कुमार पांडेय, कीर्ति रंजन, जूही कुमारी, सुनील कुमार, चंदन कुमार, कृष्णा यादव, पवन कुमार, काजल कुमारी, निजु निगम, रानी, रितु, पिंकी, निशु आदि लोगों ने जीत कर आने की शुभकामनाएं दे कर विदा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।